Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 3: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का नाम भले ही फैंस को थोड़ा अटपटा लगा हो. लेकिन कहानी और एक्टिंग दर्शकों का दिल जीत रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन कह रहा है, जो कि 25 करोड़ पार भारत में हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड तो क्या ही कहने. इतना ही नहीं फिल्म ने साउथ के सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 10.50 की कमाई हासिल की है. जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 6.7 करोड़ और दूसरे दिन 9.65 करोड़ भारत में पहुंचा. इसके चलते कलेक्शन 26.85 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले वीकेंड पर 30 करोड़ पार हो गया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. वहीं बजट की बात करें तो 75 करोड़ का बताया जा रहा है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कहानी एक रोबोट की है. यह रोबोट कृति सेनन है और शाहिद कपूर को इससे प्यार हो जाता है. फिर शाहिद कपूर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए इसे अपनी फैमिली के पास लेकर जाता है. वो नहीं जानते कि वो एक रोबोट है. इस तरह कई कन्फ्यूजन होती है और कमजोर वन लाइनर्स के जरिये हंसाने की कोशिश की जाती है. इस फिल्म के कुछ रोमांटिक सीन्स भी फिल्माए गए हैं, जो कि कहा जा रहा है कि हटा दिए गए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं