विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2024

TBMAUJ Box Office Collection Day 6: 100 करोड़ नहीं कमा पाएगी ये फिल्म, छठे दिन खाते में आए बस इतने

अमित जोशी और अराधना शाह के डायरेक्शन में बनी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद ने फैन्स का दिल तो जीता लेकिन वो मास ऑडियंस को थियेटर्स तक नहीं खींच पाए.

TBMAUJ Box Office Collection Day 6: 100 करोड़ नहीं कमा पाएगी ये फिल्म, छठे दिन खाते में आए बस इतने
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 6: शाहिद कपूर और कृति सैनन की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ने शुरुआत अच्छी की थी. लेकिन धीरे धीरे फिल्म पस्त पड़ती नजर आ रही है. छठे दिन यानी कि वैलेंटाइन डे के दिन भी फिल्म के खाते में कुछ खास नहीं आया. आंकड़ों की बात करें तो रोबॉट सिफ्रा और शाहिद कपूर की लव स्टोरी ने 14 फरवरी को महज 6.75 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. वर्ल्डवाइड कलेक्शन को छोड़कर अगर सिर्फ इंडिया में हुई कमाई की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने भारत में 34.6 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. फिल्म की कमाई के गिरावट रिलीज के दूसरे तीसरे दिन से ही दिखने लगी थी.

अमित जोशी और अराधना शाह के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक ड्रामा में शाहिद ने फैन्स का दिल तो जीता लेकिन वो मास ऑडियंस को थियेटर्स तक नहीं खींच पाए. कुछ दर्शकों और क्रटिक्स ने फिल्म की ढीली स्टोरी लाइन पर भी सवाल उठाए. बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ इसी तरह का मिक्स रिएक्शन देखने को मिला. फिल्म ने पहले वीकएंड तो अच्छा इज्जत बचा ली लेकिन इसके बाद मामला बिगड़ ही रहा है.

फिल्म पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों से मिले थे मिक्स रिव्यू

एक तरफ जहां TBMAUJ को  ज्यादातर रिव्यूज में चार स्टार मिले थे वहीं कुछ क्रिटिक्स ऐसे भी थे जिन्हें फिल्म में दम नहीं दिखा. उन्हें फिल्म की स्टोरी लाइन काफी कमजोक लगी. फिल्म को जिस तरह मतलब कि रॉम कॉम स्टाइल में बेचा जा रहा था फिल्म उस अंदाज में भी खरी नहीं उतरी. मतलब ये है कि फिल्म देखकर आपको हंसी तो आ सकती है लेकिन ये नहीं कहा जा सकता कि कौनसी बात आपको ज्यादा हंसाएगी कमजोर फिल्म या फिर हल्के-फुल्के डायलॉग. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com