विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

तारा सुतारिया को मालदीव में यूं इंजॉय करते देख आप भी कहेंगे 'छुट्टियां हो तो ऐसी'

तारा सुतारिया इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. वहां से वह फोटो शेयर कर रही हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर की है, तैरते हुए ब्रेकफास्ट का आनंद लेती दिख रही हैं.

तारा सुतारिया को मालदीव में यूं इंजॉय करते देख आप भी कहेंगे 'छुट्टियां हो तो ऐसी'
मालदीव में तारा
नई दिल्ली:

तारा सुतारिया इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. वहां से वह फोटो शेयर कर रही हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह तैरते हुए ब्रेकफास्ट का आनंद लेती दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक स्विमवियर  में  फोटो शेयर की है, उनका यह लुक फैंस  को काफी पसंद आ रहा है. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने कुछ इमोजी शेयर किए हैं. तारा के बॉयफ्रेंड आदर जैन ने भी मालदीव से एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मूड." तारा और आदर अपने अपने इंस्टा प्रोफाइल से मालदीव की अलग अलग फोटो शेयर कर रहे हैं. 

 बता दें कि तारा अक्सर एक्टर आधार जैन के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में रहती हैं.  तारा सुतारिया और आधार जैन के संबंधों की खबरें तब से आने लगीं, जब उन्होंने मलाइका अरोड़ा की जन्मदिन की पार्टी और 2019 में अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में एक साथ फोटो खिंचवाई.  

वहीं इससे पहले एक फोटो शेयर करते हुए तारा ने लिखा था- 'आइलैंड बेबी'. साथ ही उन्होंने ताड़ के पेड़ और शंख की इमोजी भी शेयर की है. पोस्ट के कमेंट सेक्शन को उनके फैंस और फ्रेंड्स ने भर दिया है. बॉयफ्रेंड आधार जैन ने सबसे पहले कमेंट किया, ऑलराइट, ऑलराइट, ऑलराइट. वहीं उनके एक फैन ने लिखा, "आश्चर्यजनक. वहीं अन्य फैंस ने दिल और फायर इमोटिकॉन्स शेयर किए. 

 तारा सुतारिया ने 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे भी थे. वह मरजावां और मसकली 2.0 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थीं. उन्हें आखिरी बार मिलन लुथरिया की रोमांटिक एक्शन फिल्म तड़प में देखा गया था, जिसमें वह अहान शेट्टी के साथ दिखी थीं. उनकी अगली फिल्म एक विलेन 2 और हीरोपंती 2 है.  

ये भी देखें : मुंबई: जाह्नवी कपूर जिम सेशन के बाद हुईं स्‍पॉट, मिस्‍टर एंड मिसेज माही में आएंगी नजर 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com