सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने यूं दी प्रेग्नेंसी की खबर
नई दिल्ली:
'हेट स्टोरी 2 (Hate Story 2)' और 'पार्च्ड (Parched)' जैसी शानदार फिल्मों और 'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' जैसी धमाकेदार सीरीज में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने बहुत ही क्यूट अंदाज में प्रेग्नेंट होने की खबर अपने फैन्स को दी है. सुरवीन चावला ने कुछ महीने पहले अपने शादीशुदा होने की खबर से सबको चौंका दिया था. सुरवीन चावला ने खुद के प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया के जरिये दी थी. सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने प्रेग्नेंसी की जानकारी भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये दी है.
सपना चौधरी ने पीठ पर गुदवाया टैटू, लिखवाया- देसी क्वीन...वायरल Photo ने उड़ाया गरदा
काजल राघवानी के बाद आम्रपाली दुबे ने भी Chhath Puja पर छेड़े सुर, Video ने मचाई धूम
सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने लिखा है कि वे प्रेग्मेंट हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं. प्रेग्नेंसी का खुलासा करते हुए सुरवीन चावला ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक संदेश में लिखा, "जीवन में जब जो घटना होता है, वह तब घटित है. अब यह इस पल में हो रहा है हमारे खुशहाल जीवन में अब और भी खुशियां आने वाली हैं."
सुष्मिता सेन 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक अंदाज में आईं नजर, फैमिली Video हुआ वायरल
Bigg Boss 12: बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट ने खोला ब्यूटी पार्लर, थ्रेडिंग करती आईं नजर- देखें Video
सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने कहा, "हां, अब चमत्कार होने वाला है. इस चमत्कार को जीवन कहते हैं. मेरे अंदर नया जीवन पल रहा है." इस संदेश के साथ सुरवीन ने अपने पति अक्षय ठक्कर के साथ अपनी एक फोटो भी साझा की. 34 वर्षीया सुरवीन चावला बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी और साउथ सिनेमा में भी एक्टिव रही हैं, और उन्होंने वहां कई फिल्में की हैं.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सपना चौधरी ने पीठ पर गुदवाया टैटू, लिखवाया- देसी क्वीन...वायरल Photo ने उड़ाया गरदा
काजल राघवानी के बाद आम्रपाली दुबे ने भी Chhath Puja पर छेड़े सुर, Video ने मचाई धूम
सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने लिखा है कि वे प्रेग्मेंट हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं. प्रेग्नेंसी का खुलासा करते हुए सुरवीन चावला ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक संदेश में लिखा, "जीवन में जब जो घटना होता है, वह तब घटित है. अब यह इस पल में हो रहा है हमारे खुशहाल जीवन में अब और भी खुशियां आने वाली हैं."
सुष्मिता सेन 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक अंदाज में आईं नजर, फैमिली Video हुआ वायरल
Bigg Boss 12: बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट ने खोला ब्यूटी पार्लर, थ्रेडिंग करती आईं नजर- देखें Video
सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने कहा, "हां, अब चमत्कार होने वाला है. इस चमत्कार को जीवन कहते हैं. मेरे अंदर नया जीवन पल रहा है." इस संदेश के साथ सुरवीन ने अपने पति अक्षय ठक्कर के साथ अपनी एक फोटो भी साझा की. 34 वर्षीया सुरवीन चावला बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी और साउथ सिनेमा में भी एक्टिव रही हैं, और उन्होंने वहां कई फिल्में की हैं.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं