विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2019

Sunny Leone हुईं भावुक, बोलीं- बुरी यादों के बारे में फिर से सोचना बहुत मुश्किल

सनी लियोन (Sunny Leone) का कहना है कि वह जब भी अपनी भूली-बिसरी यादों में खो जाती हैं और अपनी जिंदगी के कुछ काले अध्यायों को याद करती हैं तब अक्सर उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.

Sunny Leone हुईं भावुक, बोलीं- बुरी यादों के बारे में फिर से सोचना बहुत मुश्किल
सनी लियोन (Sunny Leone) ने कहा कि बुरी यादों को मैं फिर कभी याद नहीं करना चाहती
मुंबई:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी'  (Karenjit Kaur - The Untold Story of Sunny Leone) के अंतिम सीजन की तैयारी में जुटीं अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) का कहना है कि वह जब भी अपनी भूली-बिसरी यादों में खो जाती हैं और अपनी जिंदगी के कुछ काले अध्यायों को याद करती हैं तब अक्सर उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. सनी लियोन (Sunny Leone) ने यहां आईएएनएस को बताया, "अपनी जिंदगी के कुछ काले अध्यायों को फिर से याद करना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था और मैं चाहती थी कि उसे एक बुरा सपना मानूं, जिसे जल्द ही भुला दूंगी. जब मेरी मां का देहांत हुआ, उस वक्त मेरे पिता कैंसर से जूझ रहे थे और कुछ वक्त बाद उनका भी देहांत हो गया. मैंने शादी कर ली और मुझे एक भारतीय टीवी शो से आमंत्रण मिल गया..चीजें बहुत जल्दी से हो रही थीं."

तैमूर अली खान से छीना खिलौना तो उलझकर बोले- मेरा डॉगी है...Video हुआ वायरल

भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) ने कहा, "कुछ हालात दुखदायक हैं, जिन्हें मैं फिर कभी याद नहीं करना चाहती. शूटिंग के दौरान मैं बुरी तरह से टूट गई थी. मुझे इस तरह रोते देख मेरे पति डेनियल वेबर डर गए और असहाय महसूस करने लगे, क्योंकि वह मेरी जिंदगी के उन अध्यायों को ठीक नहीं कर सकते थे. अपने परिजनों को खोना भयावह था." सनी लियोनी' (Sunny Leone) की वेब सीरीज 'करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' शुक्रवार से जी5 ओटीटी मंच पर स्ट्रीम होगी.

Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव के नए भोजपुरी सॉन्ग ने बरपाया कहर, बार-बार देखा जा रहा Video

सनी लियोन (Sunny Leone) ने 'बिग बॉस' जैसे टीवी शो और 'जिस्म 2', 'एक पहेली लीला', 'रईस' और 'वन नाइट स्टैंड' जैसी फिल्मों में काम किया है. सनी लियोन की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2017 में ‘तेरा इंतजार' रिलीज हुई थी. सनी लियोन (Sunny Leone) मलयालम फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. सनी लियोन मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार माम्मुटी के साथ 'मधुरा राजा' में सॉन्ग कर रही हैं. सनी लियोन मलयालम फिल्म 'रंगीला' में लीड रोल में हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com