37 वर्षीय सनी लियोनी आज अपने तीनों बच्चों के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी 37 साल की हो चुकी हैं. 13 मई, 1981 को जन्मी सनी लियोनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस का सफर तय करने वाली सनी लियोनी के लिए यह बर्थडे काफी खास है. क्योंकि वह आपने जन्मदिन के साथ आज पहला मदर्स डे भी सेलिब्रेट कर रही हैं. बता दें, सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं, जिनमें एक बेटी और दो बेटे हैं. तीनों बच्चों के साथ उनका यह पहला बर्थडे और फर्स्ट मदर्स डे (Mother's Day) है.
सनी लियोन ने इस फैशन डिजाइनर के सपने को किया पूरा, तो वह बोला- सनी हमेशा मेरी पसंदीदा रही हैं
सनी और डेनियल वेबर ने साल 2011 में शादी की थी और निशा उनकी पहली बेटी है. सनी ने महाराष्ट्र के लातूर की 21 महीने की लड़की निशा को पिछले साल जून में अडॉप्ट किया था.
मार्च 2018 में सनी ने सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के जन्म की जानकारी दी. सनी ने अपनी कम्पलीट फैमिली की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसमें वे पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और दो जुड़वां बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर के साथ नजर आई थीं.
VIDEO: सनी लियोनी से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सनी लियोन ने इस फैशन डिजाइनर के सपने को किया पूरा, तो वह बोला- सनी हमेशा मेरी पसंदीदा रही हैं
सनी लियोन ने बेटी से किया 'वादा', 'अगर मुझे अपनी जान भी देनी पड़े तो परवाह नहीं...'
सनी और डेनियल वेबर ने साल 2011 में शादी की थी और निशा उनकी पहली बेटी है. सनी ने महाराष्ट्र के लातूर की 21 महीने की लड़की निशा को पिछले साल जून में अडॉप्ट किया था.
Viral Photo: पहली बार सामने आई Sunny Leone की शादी की तस्वीर, पंजाबी दुल्हन के अवतार में दिखीं
मार्च 2018 में सनी ने सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के जन्म की जानकारी दी. सनी ने अपनी कम्पलीट फैमिली की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसमें वे पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और दो जुड़वां बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर के साथ नजर आई थीं.
बिग बॉस-5 से पॉपुलैरिटी में आईं, सनी ने साल 2012 में फिल्म 'जिस्म' से डेब्यू किया था. जैकपॉट (2013), एक पहेली लीला (2015), मस्तीजादे (2016), बेइमान लव (2016) उनकी प्रमुख फिल्में हैं. इसके अलावा सनी अपने आइटम नंबर्स के लिए भी मशहूर हैं.
VIDEO: सनी लियोनी से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं