विज्ञापन

इस एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन करते हुए डरके मारे हो गया था सनी देओल का बुरा हाल, गुस्से में हीरोइन बोली- हीरो ये है या मैं

बेताब सनी देओल और अमृता सिंह की डेब्यू फिल्म थी. सनी देओल करियर की शुरुआत से ही शर्मीले रहे हैं और उस दौरान उनको सीन शूट करने में काफी दिक्कत आती थी.

इस एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन करते हुए डरके मारे हो गया था सनी देओल का बुरा हाल, गुस्से में हीरोइन बोली- हीरो ये है या मैं
इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने हुए सनी देओल हो गया था बुरा हाल
नई दिल्ली:

अस्सी के दौर में सनी देओल और अमृता सिंह ने एक साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इस जोड़ी ने पहली फिल्म के तौर पर बेताब को चुना. बेताब राहुल रवैल के डायरेक्शन में बनी एक एक्शन रोमांटिक फिल्म थी जिसमें सनी और अमृता दोनों ने ही कमाल कर डाला था. 1983 में आई ये फिल्म उस साल की  सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे. कुछ साल पहले कपिल शर्मा शो पर जब अमृता सिंह ने पहली फिल्म को लेकर बात की तो सनी देओल का भी जिक्र छिड़ा. ऐसे में अमृता ने सनी संग रोमांटिक सीन को लेकर कई सारे खुलासे किए.

बेताब में सनी का शर्मीलापन देखकर हैरान हो गई थी अमृता सिंह

कपिल शर्मा ने अमृता सिंह से कहा कि सनी देओल आज भी काफी शर्मीले हैं. कपिल ने अमृता सिंह से कहा कि आपने उनके साथ पहली फिल्म की थी और उनके साथ रोमांटिक  सीन करने में आपको कैसा एक्सपीरिएंस रहा. इस पर अमृता सिंह ने कहा कि बेताब हम दोनों की ही पहली फिल्म थी. बात तो सनी देओल पहले भी बिलकुल नहीं करते थे और अब भी बिलकुल बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं सनी देओल को क्या परेशानी है, वो बिलकुल बात नहीं करते थे. वो काफी रिजर्व्ड और शाई नेचर के हैं. इतना अजीब लगता है क्योंकि मैं शर्मीले नेचर की नहीं हूं. ऐसे में जब मैं सेट पर गई और पूछा कि हीरो कौन है, मैं या ये. दरअसल वो किसी को देखता ही नहीं था. सिर को नीचे किए रहता था.

डायरेक्टर कहते थे ऊपर देखो

अमृता सिंह ने कहा कि सनी देओल का शर्मीलापन देखकर डायरेक्टर राहुल रवैल कहते थे कि ऊपर देखो, अरे ऊपर देखो, लड़की को देखो, प्यार करो, तुम डरे डरे क्यों रहते हो. लेकिन सनी बेचारे डर डर कर सीन देते थे. इस पर कपिल शर्मा शो में काफी ठहाके लगे. आपको बता दें कि अमृता सिंह और सनी देओल उस वक्त काफी फ्रेश चेहरे के रूप में फिल्म में आए और आते ही छा गए. फिल्म में सनी और अमृता की जोड़ी के साथ शम्मी कपूर, निरूपा रॉय, प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार थे. फिल्म का म्यूजिक आर डी बर्मन ने दिया था और फिल्म के कई गाने आज भी लोगों के फेवरेट बने हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: