विज्ञापन

Border 2 Sunny Deol Look: बॉर्डर 2 में कैसे दिखेंगे सनी देओल, सेट से सामने आई वीडियो तो फैंस बोले- बेसब्री से है फिल्म का इंतजार

Border 2 Sunny Deol Look: सनी देओल ने बॉर्डर 2 के सेट से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके लुक की झलक साफ देखने को मिल रही है.

Border 2 Sunny Deol Look: बॉर्डर 2 में कैसे दिखेंगे सनी देओल, सेट से सामने आई वीडियो तो फैंस बोले- बेसब्री से है फिल्म का इंतजार
Sunny Deol Border 2 look : बॉर्डर 2 सनी देओल का लुक हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Border 2 Sunny Deol Look: जब से बॉर्डर 2 का ऐलान हुआ फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ‘जाट' में सनी देओल का एक्शन अवतार फैंस को हाल ही में देखने को मिला था. लेकिन बॉर्डर 2 की एक्साइटमेंट फैंस के बीच अलग ही देखने को मिली है, जिसका सबूत सनी देओल का वायरल वीडियो है, जिसमें वह ‘बॉर्डर 2' के सेट पर नजर आ रहे हैं. दरअसल, जाट के बाद सनी देओल बॉर्डर 2 की देहरादून में शूटिंग कर रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर करते हुए दी और बताया कि बारिश के कारण उनकी शूटिंग रुक गई है. इतना ही नहीं उन्होंने दिखाया कि बारिश में अपनी टीम के साथ चाय-पकौड़े का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि गौर करने वाली बात सनी देओल का लुक है, जो कि बॉर्डर 2 में दर्शकों को दिखेगा. 

शेयर किए गए वीडियो में सनी देओल कहते नजर आए, “बारिश से प्रोड्यूसर परेशान हैं लेकिन मैंने कह दिया है कि जब तक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती, मैं उनके साथ हूं वहीं, दूसरे वीडियो में सनी देओल टीम के साथ बैठकर चाय-पकौड़े खाते नजर आए. टीम का एक मेंबर पकौड़े बनाता और सनी के साथ टीम को परोसता नजर आया. वहीं उन्हें भारतीय फौजी की यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है. इसके अलावा'गदर' 2 एक्टर अन्य वीडियो में देहरादून के खूबसूरत नजारों के बीच सूर्यास्त का दृश्य दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.  अपने आस-पास की सुंदरता की सराहना करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, "देहरादून में खराब मौसम और खूबसूरत सूर्यास्त के बीच 'बॉर्डर' की शूटिंग करने पहुंच गया हूं."

गौरतलब है कि'बॉर्डर 2' में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं. फरवरी में निर्माताओं ने झांसी में फिल्म के सेट से एक बीटीएस तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीर में सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चानना, बिनॉय गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह सहित "बॉर्डर 2" की पूरी टीम नजर आ रही है. तस्वीर में सनी और वरुण एक टैंक के ऊपर बैठे हुए दिख रहे हैं, जबकि निर्माता उसके सामने खड़े हैं.उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "एक्शन, विरासत और देशभक्ति. झांसी की बीहड़ छावनी में 'बॉर्डर 2' के सेट पर सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता. 23 जनवरी, 2026 को वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए."

Sunny deol

यह फिल्म अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही है. 1997 की फिल्म "बॉर्डर" की सीक्वल यह फिल्म कथित तौर पर 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित है. पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की और भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया, जिसमें से ज्यादातर कारगिल जिले में था. भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए एक बड़ा सैन्य और कूटनीतिक हमला करके जवाब दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com