विज्ञापन
This Article is From May 23, 2025

सुनील शेट्टी को आया गुस्सा! बेटे अहान को लेकर इस बात पर दी धमकी, बोले- 'धजियां उड़ा दूंगा'

सुनील शेट्टी ने कहा कि उनके बेटे अहान के खिलाफ नेगेटिव न्यूज कैंपेन चलाए गए, जिसमें उन पर बड़े दल और महंगी मांगों का आरोप लगाया गया था. 

सुनील शेट्टी को आया गुस्सा! बेटे अहान को लेकर इस बात पर दी धमकी, बोले- 'धजियां उड़ा दूंगा'
Suniel Shetty got angry अहान शेट्टी को लेकर सुनील शेट्टी ने कही ये बात
नई दिल्ली:

एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने बेटे अहान शेट्टी के खिलाफ कथित नेगेटिव खबरें फैलाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि वह हर उस इंसान को एक्सपोज कर देंगे, जिन्होंने भी नेगेटिव कैंपेन चलाए और धमकी दी कि वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखेंगे. जहां वह उनका नाम खुलेआम लेंगे. एक्टर ने बताया कि अहान पर आरोप लगाया है कि कुछ लोग इस बात से नाराज हैं कि उन्होंने उनकी फिल्म के बजाय बॉर्डर 2 में काम करना चुना. उन्होंने यह भी कहा कि इन नेगेटिव रिपोर्ट्स के कारण अहान को प्रोजेक्ट्स से हटा दिया गया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अहान शेट्टी बॉर्डर 2 का हिस्सा है, जिसके पहले पार्ट में सुनील शेट्टी नजर आ चुके हैं. 

जूम को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि यह फिल्म उन्हें (दर्शकों के मन में) आने वाले दशकों तक जीवित रखेगी, जैसे पहली बॉर्डर ने मुझे जीवित रखा है. इस फिल्म की वजह से अहान ने कई मौके गंवा दिए. दूसरों के अहंकार की वजह से वह कई मौके चूक गया. उसे उन फिल्मों से निकाल दिया गया और प्रेस में इसके लिए उसे दोषी ठहराया गया. उन्होंने कहा कि उसके पास 10 लोगों का दल है. लोगों ने उसके बारे में नेगेटिव आर्टिकल लिखवाने के लिए बहुत सारे पैसे दिए हैं. क्या आपको लगता है कि मेरे पास कनेक्शन नहीं हैं? क्या आपको लगता है कि मैं भी ऐसा नहीं कर सकता?"

उन्होंने कहा, "मैं आज भी अपने खाने का खर्च खुद उठाता हूं. मैं आज भी अपना पैसा खर्च करता हूं, निर्माता का नहीं. और इसी तरह अहान का पालन-पोषण हुआ है. मैंने इस बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन अब मैं यह कहूंगा. यह सारी नेगेटिविटी इसलिए फैलाई गई क्योंकि अहान बॉर्डर 2 करना चाहता था, और लोग चाहते थे कि उनकी फिल्में चले, न कि बॉर्डर 2. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हर एक व्यक्ति का नाम उजागर करूंगा, जिसकी धज्जियां उड़नी हैं, उड़ा दूंगा. उस बच्चे का जुनून बॉर्डर है."

गौरतलब है कि अहान शेट्टी ने तड़प के साथ 2021 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की है. जबकि 5 साल बाद बॉर्डर 2 अहान की दूसरी फिल्म है, जो 2026 में रिलीज होगी. इसमें सनी देओल और वरुण धवन जैसे सितारे देखने को मिलेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com