विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

सुहानी भटनागर के निधन से सदमे में जायरा वसीम, दंगल को-स्टार ने लिखा, काश यह अफवाह होती

Dangal Co-Star Zaira Wasim On Suhani Bhatnagar Death: दंगल में बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर के अचानक निधन पर उनकी को स्टार जायरा वसीम ने श्रद्धांजलि दी है.

सुहानी भटनागर के निधन से सदमे में जायरा वसीम, दंगल को-स्टार ने लिखा, काश यह अफवाह होती
Suhani Bhatnagar: सुहानी भटनागर के निधन से सदमे में हैं जायरा वसीम
नई दिल्ली:

Dangal Co-Star Zaira Wasim On Suhani Bhatnagar Death: दंगल में बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर के अचानक निधन की खबर ने फैंस ही नहीं सेलेब्स को भी चौंका दिया. वहीं 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए फैंस ही नहीं सेलेब्स अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. इसी बीच सुहानी की दंगल को-स्टार ज़ायरा वसीम, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने भी इस खबर पर रिएक्शन दिया है. 

युवा गीता और बबीता फोगट के रूप में दंगल में ज़ायरा और सुहानी बतौर को स्टार काम किया है. सुहानी की मौत की खबर सुनकर ज़ायरा वसीम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "सुहानी भटनागर के निधन की खबर से मैं शब्दों से परे स्तब्ध हूं. इस अविश्वसनीय कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनके माता-पिता क्या अनुभव कर रहे होंगे, यह सोचकर मेरा दिल टूट रहा है. पूरी तरह अवाक. मेरी हार्दिक संवेदना.''

बॉम्बे टाइम्स तो जायरा ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने अभी इसके बारे में पढ़ा है और मैं अभी भी इसके बारे में नहीं सोच पा रही हूं. काश यह एक अफवाह होती, मुझे उम्मीद है कि यह झूठ थी. जैसे ही मैंने यह खबर सुनी, मेरे पास यह बात थी." इससे पहले आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, "हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है. उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, दंगल सुहानी के बिना अधूरा हूं, सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी. तुम्हें शांति मिले." 

दंगल में सुहानी का निर्देशन करने वाले नितेश तिवारी ने एक बयान में कहा, "सुहानी का निधन बिल्कुल चौंकाने वाला और हृदयविदारक है. वह बहुत खुशमिजाज और जीवन से भरपूर थीं. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है." इसके अलावा यामी गौतम ने एक्स पर लिखा, “अभी पता चला कि एक युवा एक्ट्रेस ने अपनी जान गंवा दी. बहुत दर्दनाक खबर. उनके परिवार को शक्ति मिले.” कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने दंगल अभिनेता की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। कैप्शन में उन्होंने उन्हें याद करते हुए लिखा, "सुहानी भटनागर की अविश्वसनीय प्रतिभा को याद कर रहा हूं, जिनकी रोशनी उनके अविस्मरणीय प्रदर्शन के माध्यम से चमकती रहेगी।"

गौरतलब है कि 19 वर्षीय को 7 फरवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था और चिकित्सीय जटिलताओं के बाद 16 फरवरी को उसकी मृत्यु हो गई। उसके परिवार ने शनिवार को खुलासा किया कि वह डर्मेटोमायोसिटिस से पीड़ित थी, जो एक दुर्लभ सूजन वाली बीमारी है जो त्वचा पर लाल चकत्ते और मांसपेशियों में कमजोरी का कारण बनती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com