
अलीबाग रवाना होने से पहले सुजैन खान के साथ सुहाना खान.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं. 17 साल की हो चुकीं सुहाना खुद को ग्लैमर की दुनिया से दूर रखती हैं, लेकिन वह अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं. सुहाना अपने ब्रांडेड और महंगे कपड़ों की वजह से भी सुर्खियों में आ जाती हैं. बता दें, मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से दसवीं की पढ़ाई खत्म करने के बाद सुहाना फिलहाल लंदन में आगे की पढ़ाई कर रही हैं. ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद पिता शाहरुख की तरह वे भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाएंगी.
पढ़ें: दीपिका-कैटरीना की मौजूदगी में पार्टी की पूरी Limelight बटोर ले गईं सुहाना खान और उनकी BFFs
पढ़ें: SRK Birthday Bash: बेटी सुहाना के साथ शाहरुख खान की पार्टी के Inside Photo
गुरुवार को शाहरुख खान अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे के एक दिन पहले सुहाना अपनी मां गौरी खान और फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ अलीबाग फार्महाउस रवाना हुईं. इस दौरान गेट वे ऑफ इंडिया में सुहाना मीडिया के कैमरों में कैद हुईं. सुहाना ने Givenchy ब्रांड की शॉर्ट स्लीव टी-शर्ट पहन रखी थी. देखने में बिल्कुल सिंपल नजर आने वाली इस व्हाइट टी-शर्ट की कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे और मुंह से सिर्फ OMG निकलेगा. जी हां, सुहाना का यह टी-शर्ट 10-20 हजार नहीं बल्कि पूरे 50,219 रु. का है.
इसमें कोई शक नहीं है कि सुहाना पर यह ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी. पार्टी की इनसाइड तस्वीरों में सुहाना वही टॉप पहनी दिख रही हैं.
खैर सेलेब्स के लिए 50 हजार के पकड़े एक बार पहना और फिर उनके फैंक देना आम बात हैं. लेकिन आम इंसान की तरह अगर हम सोचे तो इन 50 हजार रु. से हम क्या क्या नहीं कर सकते... 50 हजार में बैंकॉक, बाली, भूटान जैसे देश घूम के आ सकते हैं. अपने लिए डायमंड रिंग खरीद सकते हैं. कुछ हजार और मिलाकर लड़कियां नई 2 व्हीलर खरीद सकती हैं. और दर्जनों पसंदीदा समान खरीद कर, पांच सितारा होटल में लैविंश पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं.

वैसे, कुछ दिनों पहले सुहाना खान अपने फ्रेंड्स के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' देखने पहुंची थीं. शनाया कपूर और अनन्या पांडे के साथ एक पीवीआर के बाहर स्पॉट हुईं सुहाना ने व्हाइट स्लीवलेस टॉप के साथ डेनिम्स पहने थे. अपने लुक को उन्होंने 10-20 हजार नहीं बल्कि पूरे 64000 हजारे रु. के Giuseppe Zanotti जूतों से कम्पलीट किया था.
VIDEO: ये फिल्म नहीं आसां : बात शाहरुख खान से ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: दीपिका-कैटरीना की मौजूदगी में पार्टी की पूरी Limelight बटोर ले गईं सुहाना खान और उनकी BFFs

गुरुवार को शाहरुख खान अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे के एक दिन पहले सुहाना अपनी मां गौरी खान और फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ अलीबाग फार्महाउस रवाना हुईं. इस दौरान गेट वे ऑफ इंडिया में सुहाना मीडिया के कैमरों में कैद हुईं. सुहाना ने Givenchy ब्रांड की शॉर्ट स्लीव टी-शर्ट पहन रखी थी. देखने में बिल्कुल सिंपल नजर आने वाली इस व्हाइट टी-शर्ट की कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे और मुंह से सिर्फ OMG निकलेगा. जी हां, सुहाना का यह टी-शर्ट 10-20 हजार नहीं बल्कि पूरे 50,219 रु. का है.

इसमें कोई शक नहीं है कि सुहाना पर यह ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी. पार्टी की इनसाइड तस्वीरों में सुहाना वही टॉप पहनी दिख रही हैं.
खैर सेलेब्स के लिए 50 हजार के पकड़े एक बार पहना और फिर उनके फैंक देना आम बात हैं. लेकिन आम इंसान की तरह अगर हम सोचे तो इन 50 हजार रु. से हम क्या क्या नहीं कर सकते... 50 हजार में बैंकॉक, बाली, भूटान जैसे देश घूम के आ सकते हैं. अपने लिए डायमंड रिंग खरीद सकते हैं. कुछ हजार और मिलाकर लड़कियां नई 2 व्हीलर खरीद सकती हैं. और दर्जनों पसंदीदा समान खरीद कर, पांच सितारा होटल में लैविंश पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं.

वैसे, कुछ दिनों पहले सुहाना खान अपने फ्रेंड्स के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' देखने पहुंची थीं. शनाया कपूर और अनन्या पांडे के साथ एक पीवीआर के बाहर स्पॉट हुईं सुहाना ने व्हाइट स्लीवलेस टॉप के साथ डेनिम्स पहने थे. अपने लुक को उन्होंने 10-20 हजार नहीं बल्कि पूरे 64000 हजारे रु. के Giuseppe Zanotti जूतों से कम्पलीट किया था.
VIDEO: ये फिल्म नहीं आसां : बात शाहरुख खान से ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं