सुहाना खान बॉलीवुड की एक ऐसी स्टार किड हैं, जो सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहती हैं. सुहाना ने अभी फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, इसके बाद भी उन्हें लाखों की संख्या में लोग चाहते हैं. सुहाना खान को इस समय इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. शाहरुख खान के फैन्स सुहाना को फिल्मों में देखने के लिए बेताब हैं और वे अक्सर सुहाना से उनके डेब्यू के बारे में पूछते हैं. ऐसे में सुहाना भी अपने फैन्स को निराश न करते हुए अक्सर अपने पोस्ट साझा कर उन्हें अपनी अपडेट दे ही देती हैं.
सुहाना खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस फोटो में सुहाना का स्टाइल देखने लायक है. उन्होंने सिर पर टोपी लगाकर अपनी बिल्ली के साथ ये तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो को शेयर करते हुए सुहाना ने ‘कैट लेडी' कैप्शन दिया है. उनकी इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सितारे भी कमेंट्स कर रहे हैं. भावना पांडे और महीप कपूर ने भी सुहाना की फोटो पर दिल और फायर वाले इमोजी बनाए हैं. वहीं, सुहाना के दोस्तों के भी कमेंट्स उनके इस पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं.
हाल ही में सुहाना की एक और फोटो सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थी, जिसमें वे अपने जिम में मिरर सेल्फी लेती नजर आई थीं. इस फोटो में वे काफी ग्लैमरस और अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखी थीं. बता दें, शाहरुख की लाडली ने हाल ही में अपना 21वां जन्मदिन मनाया है, जिस दौरान भी उनका खूबसूरत अवतार देखने को मिला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं