विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2023

सुहाना खान ने नीले रंग की साड़ी में शेयर कीं फोटोज, ग्लैमरस लुक देख फैन्स ने कहा- स्टनर

या और शेन ने मायानगरी में सगाई की, जिसमें कई सितारे शामिल हुए. वैसे तो ये पल इस जोड़े के लिए खास था, लेकिन सुहाना खान ने सारी लाइमलाइट ले ली.

सुहाना खान ने नीले रंग की साड़ी में शेयर कीं फोटोज, ग्लैमरस लुक देख फैन्स ने कहा- स्टनर
नीली साड़ी में सुहाना खान ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

हाल ही में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की. कुछ समय पहले अपने इंस्टा पर आलिया ने बताया था कि उन्हें बीएफ शेन ग्रेगोइरे ने शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसका जवाब उन्होंने हां में दिया. अब इस प्यारे कपल ने शादी की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. आलिया और शेन ने मायानगरी में सगाई की, जिसमें कई सितारे शामिल हुए. खासकर इस फंक्शन में मौजूद स्टारकिड्स ने अपनी मौजूदगी से महफिल लूट ली.

वैसे तो ये पल इस जोड़े के लिए खास था, लेकिन सुहाना खान ने सारी लाइमलाइट ले ली. सुहाना खान नीले रंग की साड़ी में इवेंट में शामिल हुईं. जब सुहाना फंक्शन में पहुंचीं तो सभी की नजरें उन पर टिक गईं. गौरतलब है कि शाहरुख खान की लाडली अक्सर वेस्टर्न ड्रेसेस में नजर आती हैं. हालांकि इस बार सुहाना साड़ी में किसी नील परी से कम नहीं लग रही थीं. सुहाना फंक्शन में कोबाल्ट ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं. प्लेन ब्लू साड़ी में सुहाना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. सुहाना ने साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. 

सुहाना खान ने एक के बाद एक कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सुहाना के फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी ढेरों रिएक्शन आए हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "स्टनिंग सुहाना". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "OMG आप अमेजिंग लग रही हैं". एक और यूजर लिखते हैं, "स्टनर". 

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: