बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान अपने लेटेस्ट लुक से इनदिनों चर्चा में हैं. सुहाना खान वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं जो अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दरअसल हाल ही में सुहाना को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी पर स्पॉट किया गया. इस पार्टी में सीक्वेंड गोल्डन साड़ी पहने सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर सुहाना का पार्टी में एंटर होते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर कुछ सुहाना की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
गोल्डन सिक्वेंड साड़ी में दिखीं सुहाना खान
इंडियन हो या वेस्टर्न, सुहाना खान अपने लुक से अक्सर लाइमलाइट चुराने में कामयाब हो ही जाती हैं. एक बार फिर सुहाना खान की खूबसूरती सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल सुहाना ने हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शिरकत की. बैश के लिए, सेलेब किड ने बेज रंग की सीक्विन साड़ी पहनी थी और हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. सुहाना ने दिवाली पार्टी के लिए अपनी साड़ी को लावणी स्टाइल में ड्रेप किया हुआ था और लाइट मेकअप, बन, और मिनिमल ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करती हुई नज़र आईं. हालांकि, ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आने वाली एक्ट्रेस साड़ी में चलते हुए थोड़ी अनकम्फर्टेबल लग रही थीं. जैसे ही पार्टी से सुहाना का वीडियो वायरल हुआ, नेटिज़न्स ने स्टार किड को उनके चलने और साड़ी ड्रेपिंग के अनोखे तरीके के लिए ट्रोल कर दिया. हालांकि कई लोगों ने सुहाना की तारीफ भी की.
शाहरुख़ खान की बेटी को नेटिजंस ने किया ट्रोल
इंस्टाग्राम पर जाने माने फोटोग्राफर योगेन शाह ने सुहाना खान का यह वीडियो पोस्ट किया. वीडियो वायरल होते ही कमेंट बॉक्स पर नेटिजंस के कमेंट्स की भरमार देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा, 'वो चल नहीं पा रही हैं और पल्लू को बाहर निकालना भूल गईं '. एक ने लिखा 'इस साड़ी के लिए आप बहुत छोटी हो,मनीष अंकल से बोल कर अपने साइज़ की साड़ी बनवा लो'. इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो, सुहाना जोया अख्तर की मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट 'द आर्चीज' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 1960 के दशक की पृष्टभूमि पर आधारित ये फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की भी पहली फिल्म है.
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं