
शाहरुख की बेटी सुहाना
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना 18 साल की हो गई हैं. गौरी ने हर साल की तरह इस बार भी ट्विटर पर बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस फोटो में सुहाना काफी खूबसूरत लग रही हैं. बताते चलें कि सुहाना बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं. उनका जन्म 22 मई, 2000 को मुंबई में हुआ था. सुहाना ने मुंबई के धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई की. हालांकि अब वह अपनी आगे की पढ़ाई लंदन में कर रही हैं. पिता की तरह सुहाना भी अपना करियर बॉलीवुड में बनाना चाहती हैं. वह एक्टिंग का शौक रखती हैं. स्कूल कॉम्पटिशन में वह अपनी एक्टिंग की कला दिखा चुकी हैं. एक नजर डालते हैं सुहाना की बचपन से अब तक की फोटोज पर.
शाहरुख खान की बेटी ने दिया दोस्त को Hair Spa, खूब देखा जा रहा वीडियो...
सुहाना को एक्टिंग का काफी शौक हैं और वह थिएटर भी करती हैं. सुहाना की मां गौरी खान आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने सोमवार को भी सुहाना की एक तस्वीर शेयर की थी.
सुहाना के एक्टिंग करियर से जुड़े सवाल पर हाल ही में शाहरुख ने फेमिना को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, "अगर फीमेल एक्टर्स के लिए चीजें नहीं बदलती और अगर उसमें (सुहाना) मुझसे 5 गुना ज्यादा काम करने का जुनून और जज्बा है और अगर उसके बाद भी वह 10 गुना कम मेहनताने के साथ यह करने के लिए तैयार है तो वह जरूर एक्टर बन सकती है." शाहरुख ने इसी इंटरव्यू में कहा, "मैं चाहता हूं कि वह उस हर चीज से गुजरे जिससे मेरी सहयोगी महिला एक्टर गुजरती हैं. मेरी बेटी उनकी ही तरह एक्टर बनेगी और मैं वह दर्द महसूस करना चाहता हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
शाहरुख खान की बेटी ने दिया दोस्त को Hair Spa, खूब देखा जा रहा वीडियो...
pose with her friends pic.twitter.com/2s9jRWsAJG
— SUHANA KHAN (@SUHANAAkhan) January 6, 2016
Me,Daddy(@iamsrk)&Aryan
— Suhana Khan (@suhanakhan02) June 18, 2016
At Sevenoaks
Aryan's school graduation
And it was my birthday
05.22.16 pic.twitter.com/VKkuAXuSFe
सुहाना को एक्टिंग का काफी शौक हैं और वह थिएटर भी करती हैं. सुहाना की मां गौरी खान आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने सोमवार को भी सुहाना की एक तस्वीर शेयर की थी.
सुहाना के एक्टिंग करियर से जुड़े सवाल पर हाल ही में शाहरुख ने फेमिना को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, "अगर फीमेल एक्टर्स के लिए चीजें नहीं बदलती और अगर उसमें (सुहाना) मुझसे 5 गुना ज्यादा काम करने का जुनून और जज्बा है और अगर उसके बाद भी वह 10 गुना कम मेहनताने के साथ यह करने के लिए तैयार है तो वह जरूर एक्टर बन सकती है." शाहरुख ने इसी इंटरव्यू में कहा, "मैं चाहता हूं कि वह उस हर चीज से गुजरे जिससे मेरी सहयोगी महिला एक्टर गुजरती हैं. मेरी बेटी उनकी ही तरह एक्टर बनेगी और मैं वह दर्द महसूस करना चाहता हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं