विज्ञापन

ऐसे हुई थी राजकुमार हिरानी और श्रीराम राघवन की दोस्ती, अंधाधुन के डायरेक्टर ने किया था खुलासा

बॉलीवुड में कई ऐसे डायरेक्टर्स हैं जो कॉलेज के दिनों ने दोस्त हैं. इस लिस्ट में राजकुमार हिरानी और श्रीराम राघवन शामिल हैं. दोनों की दोस्ती की शुरुआत 1985 से हुई थी.

ऐसे हुई थी राजकुमार हिरानी और श्रीराम राघवन की दोस्ती, अंधाधुन के डायरेक्टर ने किया था खुलासा
ऐसे हुई थी राजकुमार हिरानी और श्रीराम राघवन की दोस्ती
नई दिल्ली:

श्रीराम राघवन और राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. दोनों जब भी कोई फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं तो उसके हिट होने की खबरें पहले ही आने लगती हैं क्योंकि दोनों ही कमाल का काम करते हैं. राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स और श्रीराम राघवन की अंधाधुन को जब देख लो तब पसंद आती है. इन दोनों डायरेक्टर्स की जोड़ी एफटीआईआई के दिनों से है.  ये दोनों डायरेक्टर्स 1985 से दोस्त हैं और अक्सर साथ में नजर आते हैं. इस बारे में एक बार खुलासा किया गया था.

ऐसे हुई थी दोस्ती


श्रीराम राघवन और राजकुमार हिरानी को हर कोई जानता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1985 में जब मनमोहन देसाई की मर्द रिलीज हुई, उस समय भी श्रीराम राघवन FTII के स्टूडेंट थे. एक दिन वो यूनिवर्सिटी कैंटीन में गए और कहा "मैं मर्द का एडवांस करने जा रहा हूं. किसी को चाहिए टिकट? किसी भी फिल्म स्कूल की तरह, FTII के कई स्टूडेंट की पसंद घमंड थी. कुछ ने आंखें घुमाईं और कुछ ने उन्हें अजीब तरह से देखा. एक लड़के ने हाथ उठाकर कहा मुझे एक चाहिए. वो लड़का? राजकुमार हिरानी थे. तब से दोनों अच्छे दोस्त हैं.

श्रीराम की फिल्म को राजकुमार ने किया था एडिट
एक फैन ने बताया कि श्रीराम की जो डिप्लोमा फिल्म द एट कॉलम अफेयर है उसे राजकुमार हिरानी ने एडिट किया था. ऐसे ही कई बार श्रीराम और राजकुमार एक दूसरे की मदद कर चुके हैं. कुछ समय पहले श्रीराम राघवन की मैरी क्रिसमस आई थी जिसकी स्क्रीनिंग पर राजकुमार हिरानी पहुंचे थे. दोनों की साथ में कई फोटोज सामने आई थीं.

बता दें राजकुमार हिरानी ने आखिरी बार फिल्म डंकी को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: