विज्ञापन

इस फिल्म से पहले कभी कश्मीर नहीं गए थे शाहरुख खान, दादी थीं कश्मीरी लेकिन फिर भी नहीं देखा 'मिनी स्विट्जरलैंड' 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने वाले शाहरुख खान सिर्फ दो बार कश्मीर गए हैं. जबकि उनके पिता चाहते थे कि वह उनके साथ कश्मीर देखें.

इस फिल्म से पहले कभी कश्मीर नहीं गए थे शाहरुख खान, दादी थीं कश्मीरी लेकिन फिर भी नहीं देखा 'मिनी स्विट्जरलैंड' 
Shah rukh Khan had never gone Kashmir: इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहली बार कश्मीर गए थे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बॉलीवुड के कई सितारों ने निंदा व्यक्त की. वहीं एक्टर शाहरुख खान ने  ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘पहलगाम में हुई हिंसा के अमानवीय कृत्य पर दुख और आक्रोश को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ऐसे समय में हम केवल ईश्वर की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं.'' लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2012 में पहली बार शाहरुख खान कश्मीर गए थे. जबकि इससे पहले उनके पिता ने कहा था कि उनके बिना कश्मीर मत देखना. 

कौन बनेगा करोड़पति में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे शाहरुख खान ने अपने पिता के गुजरने से पहले कि इच्छा के बारे में बताया. तब किंग खान केवल 15 साल के थे. उन्होंने कहा, मेरे पिता की मां कश्मीरी थीं. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे तीन ऐसी जगह हैं, जिन्हें जिंदगी में जरुर देखना चाहिए. इस्तांबुल, इटली और कश्मीर. लेकिन उन्होंने कहा, पहले दो मेरे बिना देख लो. लेकिन कश्मीर मेरे बिना मत देखना. बहुत सारे मौके मिले. दोस्तों ने बुलाया. फैमिली वेकेशन के लिए गई. लेकिन मैं कश्मीर कभी नहीं गया क्योंकि यह मेरे पिता ने कहा था कि कश्मीर मैं दिखाऊंगा. 

फिल्म मेकर यश चोपड़ा, जिन्हें शाहरुख खान, पिता समान मानते थे. वह उन्हें जब तक है जान के लिए कश्मीर ले गए. 2012 में यह पहली बार था जब उन्होंने कश्मीर में कदम रखा. वहीं इसके बाद ट्विटर पर एक पोस्ट में शाहरुख खान ने लिखा,"मेरे पिता की एक अधूरी इच्छा मुझे कश्मीर ले जाना था... अब मैं यहां हूं, ऐसा लगता है कि मैं उनकी बड़ी, मजबूत बाहों में हूं."

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने इससे पहले दिल से लद्दाख में शूट की है. लेकिन वह कश्मीर कभी नहीं गए. जबकि साल 2023 के अप्रैल में वह कश्मीर फिर लौटे थे. वजह थी राजकुमार हिरानी की डंकी, जिसकी शूटिंग तापसी पन्नू के साथ उन्होंने सोनमर्ग में की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: