विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2024

ऊ अंटावा गाने पर श्रीदेवी और अमरीश पुरी की ये जुगलबंदी देख रह जाएंगे शॉक्ड, ऐसा अनदेखा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा

सोचिए आज का कोई सिजलिंग सा सॉन्ग होता और उस पर श्रीदेवी डांस करती तो क्या बेहतरीन सॉन्ग होता. लेकिन अब उनके फैन्स उनकी नई पेशकश से भले ही महरूम हो चुके हों.

ऊ अंटावा गाने पर श्रीदेवी और अमरीश पुरी की ये जुगलबंदी देख रह जाएंगे शॉक्ड, ऐसा अनदेखा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा
श्रीदेवी का ये डांस आपको भी कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

डांस की बात करें या फिर आप एक्टिंग की बात करें, श्रीदेवी का किसी भी फील्ड में कोई मुकाबला नहीं है. अपनी इन्हीं स्किल्स की बदौलत श्रीदेवी बॉक्स ऑफिस की क्वीन रही हैं और लाखों दिलों की मल्लिका भी. अपनी लाइफ ने श्रीदेवी ने बहुत से ऐसे सॉन्ग किए जिसमें उनकी डांसिंग स्किल्स अलग ही लेवल पर रही हैं. सोचिए आज का कोई सिजलिंग सा सॉन्ग होता और उस पर श्रीदेवी डांस करती तो क्या बेहतरीन सॉन्ग होता. लेकिन अब उनके फैन्स उनकी नई पेशकश से भले ही महरूम हो चुके हों. लेकिन एडिटिंग की बदौलत उनका अंदाज तो देख ही सकते हैं. उनका ऐसा ही डांस एक बार फिर वायरल हो रहा है.

उ उंटावा पर श्रीदेवी ने किया डांस

कुछ ही समय पहले आई मूवी पुष्पा का बेहद हिट और सिजलिंग डांस नंबर है उ उंटावा. इस गाने पर समांथा रुथ प्रभु का डांस देखकर कोई भी मदहोश हो जाए. अल्लू अर्जुन ने भी उनका खूब शानदार तरीके से साथ दिया है. जिसने गाने को बेहद शानदार बनाया है. इस गाने पर किसी क्रिएटर ने श्रीदेवी के नगीना गाने के फेमस सॉन्ग के साथ सिंक कर दिया है. नगीना फिल्म का गाना मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा की स्टेप्स को उ उंटावा पर बखूबी फिट किया गया है. जिसे देखकर लगता है कि ये श्रीदेवी वाकई इसी गाने पर डांस कर रही हैं.

एडिटिंग का कमाल

इस गाने को देखकर श्रीदेवी के फैन्स एक बार फिर उनको मिस कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि श्रीदेवी का डांस वाकई कमाल था. कुछ फैन्स ने इस गाने पर श्रीदेवी की स्टेप्स और अमरीश पुरी की बीन की धुन सेट करने वाले एडिटर की भी खूब तारीफ की है. इंस्टाग्राम पर जैक आर्यन रॉय नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसे अब तक सात लाख 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com