Sonam Ki Shaadi: सोनम कपूर और आनंद आहूजा
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ पंजाबी रीति-रिवाज से शादी कर ली हैं. मंगलवार को सोनम की आंटी कविता सिंह के पुश्तैनी बंगले रॉकडेल (बांद्रा) में जोड़ी के आनंद कारज की रस्में पूरी हुईं. सोनम कपूर ने फैशन डिजाइनर अनुराधा वकील का लाल रंग का जोड़ा पहना. अपने लुक को उन्होंने हेवी ज्वैलरी के साथ कम्पलीट किया. दुल्हन के लिबाज में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जबकि आनंद आहूजा गोल्डन शेरवानी में दिखाई दिए. सोनम कपूर की शादी में करीना कपूर पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंच चुकी हैं. अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई सेलेब्स वेन्यू के बाहर देखे गए.
Sonam Kapoor Wedding: आनंद आहूजा की सालियों का स्वैग, स्टनिंग अवतार में की एंट्री
दुल्हन के लिबाज में सजी सोनम कपूर शाही अंदाज में मंडप तक पहुंचीं. तारों की छांव में उनके भाईयों ने एक्ट्रेस को आनंद आहूजा तक पहुंचाया था.
देखें, वीडियो...
>> सोनम कपूर बहन रिया कपूर के साथ...
>>आनंद आहूजा ने गोल्डन रंग की शेरवानी पहन रखी थी.
>> सोनम कपूर लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
>> अमिताभ बच्चन अपने दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता नंदा के साथ शादी में शामिल हुए.
>> करीना कपूर अपनी वीरे दी वेडिंग कोस्टार सोनम की शादी में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर अली खान और बहन करिश्मा कपूर के साथ पहुंचीं.
>> श्रीदेवी की दोनों बेटियां खुशी और जाह्नवी कपूर, पिता बोनी कपूर के साथ पहुंचीं.
>> अर्जुन कपूर बहन अंशुला कपूर के साथ वेन्यू में पहुंच चुके हैं. अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, अमिताभ बच्चन मीडिया के कैमरों में कैद हुए.
>> जैकलीन फर्नांडिस पिंक लंहगे में नजर आ रही हैं. जबकि स्वरा भास्कर ब्लू आउटफिट में दिख रही हैं.
>> स्टेज को गोल्डन और पिंक थीम से सजाया गया है.
>> रविवार रात अनिल कपूर के घर सोनम के हाथों पर महंदी सजाई गई. जबकि, सोमवार रात मेंहदी फंक्शन धूमधाम से ऑर्गनाइज किया गया.
सोनम कपूर को मिली होने वाले पति से हिदायत, बेडरूम में न करें यह काम
सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी. आनंद कारज की रश्म आज दोपहर 11-12.30 के बीच रॉकडेल होटल में आयोजित होगी. 8 मई की शाम मुंबई की लीला होटल में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी.
कौन हैं आनंद आहूजा? कब किया सोनम कपूर को प्रपोज? जानें कपल के बारे में सब कुछ
बता दें कि दोनों परिवारों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, "कपूर और आहूजा परिवार को सोनम एवं आनंद की शादी से जुड़ी घोषणा कर काफी खुशी हो रही है. शादी आठ मई को मुंबई में होगी. चूंकि यह एक निजी मामला है , हम आपसे परिवार की निजता की जरूरत का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. अपने जीवन के इस खास लम्हे का जश्न मनाते हुए हम आपके आशीर्वाद एवं प्यार के लिए आप सब का आभार जताना चाहते हैं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Sonam Kapoor Wedding: आनंद आहूजा की सालियों का स्वैग, स्टनिंग अवतार में की एंट्री
दुल्हन के लिबाज में सजी सोनम कपूर शाही अंदाज में मंडप तक पहुंचीं. तारों की छांव में उनके भाईयों ने एक्ट्रेस को आनंद आहूजा तक पहुंचाया था.
देखें, वीडियो...
>> सोनम कपूर बहन रिया कपूर के साथ...
>>आनंद आहूजा ने गोल्डन रंग की शेरवानी पहन रखी थी.
Sonam Kapoor's Wedding: सास के साथ लगाए आनंद आहूजा ने ठुमके, मां के साथ बेटी भी थिरकीं
>> सोनम कपूर लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
सोनम की शादी में दिखा रेखा का जलवा, फैन्स बोले- माशा अल्लाह...
>> अमिताभ बच्चन अपने दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता नंदा के साथ शादी में शामिल हुए.
>> करीना कपूर अपनी वीरे दी वेडिंग कोस्टार सोनम की शादी में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर अली खान और बहन करिश्मा कपूर के साथ पहुंचीं.
>> श्रीदेवी की दोनों बेटियां खुशी और जाह्नवी कपूर, पिता बोनी कपूर के साथ पहुंचीं.
>> अर्जुन कपूर बहन अंशुला कपूर के साथ वेन्यू में पहुंच चुके हैं. अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, अमिताभ बच्चन मीडिया के कैमरों में कैद हुए.
>> जैकलीन फर्नांडिस पिंक लंहगे में नजर आ रही हैं. जबकि स्वरा भास्कर ब्लू आउटफिट में दिख रही हैं.
>> स्टेज को गोल्डन और पिंक थीम से सजाया गया है.
>> रविवार रात अनिल कपूर के घर सोनम के हाथों पर महंदी सजाई गई. जबकि, सोमवार रात मेंहदी फंक्शन धूमधाम से ऑर्गनाइज किया गया.
सोनम कपूर को मिली होने वाले पति से हिदायत, बेडरूम में न करें यह काम
सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी. आनंद कारज की रश्म आज दोपहर 11-12.30 के बीच रॉकडेल होटल में आयोजित होगी. 8 मई की शाम मुंबई की लीला होटल में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी.
कौन हैं आनंद आहूजा? कब किया सोनम कपूर को प्रपोज? जानें कपल के बारे में सब कुछ
बता दें कि दोनों परिवारों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, "कपूर और आहूजा परिवार को सोनम एवं आनंद की शादी से जुड़ी घोषणा कर काफी खुशी हो रही है. शादी आठ मई को मुंबई में होगी. चूंकि यह एक निजी मामला है , हम आपसे परिवार की निजता की जरूरत का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. अपने जीवन के इस खास लम्हे का जश्न मनाते हुए हम आपके आशीर्वाद एवं प्यार के लिए आप सब का आभार जताना चाहते हैं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं