विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2021

Sonakshi Sinha की हॉरर फिल्म 'ककुड़ा' की शूटिंग शुरू, अजीब अभिशाप की है कहानी

हॉरर-कॉमेडी 'ककुड़ा' की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. फिल्म में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम नजर आएंगे.

Sonakshi Sinha की हॉरर फिल्म 'ककुड़ा' की शूटिंग शुरू, अजीब अभिशाप की है कहानी
सोनाक्षी सिन्हा कर रही है हॉरर फिल्म
नई दिल्ली:

हॉरर-कॉमेडी 'ककुड़ा' की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. फिल्म में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम नजर आएंगे. 'ककुड़ा' आदित्य सरपोतदार की बतौर डायरेक्टर हिंदी में पहली फिल्म है. आदित्य प्रशंसित मराठी फिल्में 'क्लासमेट्स', 'मौली' और 'फास्टर फेने' बना चुके हैं. 'ककुड़ा', कॉमेडी और स्पूक की समान खुराक के साथ, एक गांव में अजीब अभिशाप की कहानी है. इस इलेक्ट्रिक तिकड़ी का सामना एक चुनौतीपूर्ण भूत से होता है जो उन्हें मस्ती से भरी रोलरकोस्टर राइड पर ले जाता है जहां अंधविश्वास, परंपरा और यहां तक कि प्यार पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं. फिल्म के बारे में निर्देशक आदित्य सरपोतदार कहते हैं, 'हम फिल्म को किसी बड़े पैमाने की कॉमर्शियल फिल्म से कम नहीं मान रहे हैं. कास्टिंग बिल्कुल सही है और फिल्म की कहानी आपको हंसाने के साथ ही कई बातों पर सोचने के लिए मजबूर कर देगी.'

ऐश्वर्या राय की फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, दो पार्ट में बनेगी, 500 करोड़ है बजट

'ककुड़ा' पर सोनाक्षी सिन्हा की राय
'ककुड़ा' पर सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, 'मौजूदा हालात को देखते हुए एक मजेदार कॉमेडी फिल्म वास्तव में समय की जरूरत है. मुझे 'ककुड़ा' की स्क्रिप्ट पढ़ते ही पसंद आ गई थी. यह उस तरह की फिल्म है जिसे मैं दर्शकों के रूप में देखना पसंद करूंगी.' वहीं रितेश देशमुख कहते हैं, 'मैं सोनाक्षी और साकिब के साथ फिल्म में काम करने का इंतजार नहीं कर सकता. मुझे व्यक्तिगत रूप से हॉरर-कॉमेडी शैली पसंद है और 'ककुड़ा' मेरे लिए एक घोस्टबस्टर का हिस्सा तलाशने का एक शानदार अवसर है." जबकि साकिब सलीम का मानना है कि “एक बेहतरीन पटकथा, एक प्रतिभाशाली निर्देशक, एक सहायक निर्माता और बेहद प्रतिभाशाली सह-कलाकार, एक फिल्म में और क्या मांग सकते हैं?' 

ऐश्वर्या राय की फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, दो पार्ट में बनेगी, 500 करोड़ है बजट

डायरेक्ट-टू-डिजिटल हॉरर-कॉमेडी की शूटिंग शुरू
रोनी स्क्रूवाला कहते हैं, "होमग्रोन आईडियाज़ और विकास पर एक स्पष्ट ध्यान देने के साथ, मैं अपनी हॉरर-कॉमेडी 'ककुड़ा' की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं. मजबूत कहानी, बेहद प्रतिभाशाली कलाकार और संचालित निर्देशक के साथ, हम शैली की सीमा को आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं.' डायरेक्ट-टू-डिजिटल हॉरर-कॉमेडी की शूटिंग गुजरात के विभिन्न हिस्सों में शुरू हो गई है और 2022 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonakshi Sinha, Sonakshi Sinha Horror Film, Kakuda, Riteish Deshmukh, Saqib Saleem, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर फिल्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com