
फिल्में देखना हर किसी को पसंद होता है. लोग अच्छी फिल्मों के सिनेमाघरों पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं. अगस्त का महीना हमेशा से सिनेमालवर्स के लिए बहुत खास रहा है. इस बार भी अगस्त बहुत खास होने वाला है. अगस्त के महीने में बहुत जबरदस्त फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस हफ्ते 9 फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही हैं. इसमें अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से लेकर साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा की किंगडम तक कई फिल्में शामिल हैं. आइए आपको इन 9 फिल्मों की लिस्ट के बारे में बताते हैं. अगर आप इन्हें देखने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें लिस्ट.
सन ऑफ सरदार 2
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का है. सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस लव स्टोरी में कास्ट को लेकर दिखाया गया है. ये फिल्म भी 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
द बैड गॉयज 2
द बैड गाइज़ 2 एक एनिमेटेड फिल्म है और इसकी कहानी जानवरों पर आधारित है. एनिमेटिड फिल्में बच्चों को काफी पसंद आती है. इस फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
द नेकेड गन
द नेकेड गन एक्शन कॉमेडी फिल्म है. ये क्लासिक कॉप कॉमेडी फ्रेंचाइजी है. ये फिल्म भी 1 अगस्त को रिलीज हो रही है.
टुगेदर
अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए ही है. ये एक कपल की कहानी है जो किसी नई जगह पर रहने लगते हैं जहां पर उन्हें कुछ सुपरनैचुरल उनकी जिंदगी खराब करने लगती हैं. ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हो रही है.
किंगडम
विजय देवरकोंडा की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. उनकी स्पाइ-एक्शन फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. ये एक तेलुगू फिल्म है.
हाउस मेट्स
ये एक कॉमेडी फिल्म है. इस तमिल फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है. जिसे काफी पसंद किया गया है. ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हो रही है.
सरेंडर
ये एक तमिल क्राइम ड्रामा है. जिसमें कर्नाटक के प्री-इलेक्शन के समय के बारे में दिखाया गया है. ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
ब्लैकमेल
ब्लैकमेल सीक्रेट और धोखे की कहानी है. जिसमें जब एक साधारण आदमी रहस्यों और विश्वासघात के खतरनाक जाल में उलझ जाता है. ये तमिल फिल्म भी 1 अगस्त को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं