
बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं. लेकिन जब से सैयारा रिलीज हुई है और नई फिल्मों की चमक फीकी पड़ती दिख रही है. हालांकि साउथ की एक फिल्म पर सैयारा का असर पड़ता नहीं दिख रहा है. दरअसल, 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोहित सूरी द्वारा निर्देश सैयारा के कारण सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ गई थी. जबकि खबरें थीं कि धड़क 2 को कम स्क्रीन्स मिली है. हालांकि 1 अगस्त को ये दोनों फिल्में रिलीज हो गईं. लेकिन इन दो फिल्मों से एक दिन पहले रिलीज हुई विजय देवरकोंडा की किंगडम का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजता हुआ सुनाई दे रहा है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, किंगडम ने 18 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें 17.25 करोड़ तेलुगू में और 75 लाख तमिल भाषा में कमाई हुई थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 7.5 करोड़ पहुंचा, जिसमें तेलुगू में 7 करोड़ और तमिल में 5 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं तीसरे दिन किंगडम का कलेक्शन 8 करोड़ पहुंचा है, जिसका बाद भारत में फिल्म की कमाई 33.50 करोड़ हुई है. वर्ल्डवाइड आंकड़ा 50 करोड़ पार हो चुका है.
सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की बात करें तो दो दिनों में फिल्म की कमाई 15 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी नाकामयाब साबित हुई है, जो कि किंगडम ने पहले ही दिन पार कर लिया था. हालांकि अभी किंगडम को हिट साबित होने के लिए 130 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा.
गौरतलब है कि 'किंगडम' का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है. इसमें विजय देवरकोंडा एक सीक्रेट मिशन पर निकले भारतीय जासूस 'सूरी' का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 31 जुलाई को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं