विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2023

अलका याग्निक की बेटी को देखकर भूल जाएंगे कैटरीना, करीना और आलिया की ब्यूटी... बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं बराबर की टक्कर

अलका याग्निक की एक प्यारी से बेटी हैं जो उनकी तरह ही संगीत के फन में माहिर हैं. लेकिन संगीत की दुनिया में नाम कमाने की कोशिश नहीं की. उनका नाम है सायशा कपूर. जो अपनी मां की टू कॉपी हैं. सूरत तो मिलती जुलती है लेकिन सीरत जुदा जुदा है.

अलका याग्निक की बेटी को देखकर भूल जाएंगे कैटरीना, करीना और आलिया की ब्यूटी... बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं बराबर की टक्कर
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है सिंगर अल्का याग्निक की बेटी
नई दिल्ली:

अपनी मखमली आवाज के साथ अलका याग्निक ने बॉलीवुड के संगीत जगत पर बरसों  राज किया है. उनकी आवाज उनकी पहचान बन चुकी है. वो खुद कई सालों तक लाइमलाइट में रहीं लेकिन उनके परिवार के बार में कम ही लोग जानते हैं. यहां तक कि अलका याग्निक की आवाज के फैन्स को भी ये नहीं पता कि अलका याग्निक के परिवार में कौन कौन हैं और क्या करते हैं. आपको बता दें कि अलका याग्निक की एक प्यारी से बेटी हैं जो उनकी तरह ही संगीत के फन में माहिर हैं. लेकिन संगीत की दुनिया में नाम कमाने की कोशिश नहीं की. उनका नाम है सायशा कपूर. जो अपनी मां की टू कॉपी हैं. सूरत तो मिलती जुलती है लेकिन सीरत जुदा जुदा है. तो आज हम आपको रूबरू कराते हैं अलका याग्निक की बेटी सायशा से जिनकी खूबसूरती देख आप नज़रें हटा नहीं पाएंगे. 

सायशा कपूर ने संगीत की शिक्षा जरूर ली है लेकिन उसे बतौर करियर नहीं चुना. वो बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. हालांकि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, जिसमें अक्सर वो अपनी मम्मी अलका याग्निक के साथ दिखाई देती हैं.

सायशा कपूर मुंबई के रेस्टोरेंट की मालकिन हैं. जिसका नाम है Boveda Bistro. ये रेस्टोरेंट सायशा कपूर अपने कुछ पुराने दोस्तों के साथ मिलकर चलाती हैं. खूबसूरती के मामले में सायशा कपूर बॉलीवुड हसीनाओं को बराबर की टककर देती हैं  उनकी हर एक तस्वीर इस बात का सबूत है. 

कुछ समय पहले सायशा कपूर का नाम राहुल वैद्य के साथ जुड़ा था. हालांकि उसके सालभर बाद साल 2018 में उन्होंने अमित देसाई से शादी कर लीं. जिनके साथ वो मुंबई में ही रहती हैं.

काजोल-युग देवगन, संजय कपूर समेत कई स्टार 'भोला' की स्क्रीनिंग में दिखे साथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com