
Sikandar Box Office Collection Day 3: साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है, को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि फिल्म को उस तरह की ओपनिंग नहीं मिल सकी, जिस तरह की सलमान खान की फिल्म के लिए उम्मीद की जाती है. लेकिन फिर भी सिकंदर का सफर बॉक्स ऑफिस पर जारी है. तीसरे दिन, यानी वर्किंग डे पर भी सिकंदर ने 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ये बात भी याद रखनी चाहिए कि भाईजान सलमान खान की फिल्म पहले ही दिन ऑनलाइन लीक हो गई थी.
'सिकंदर' ने प्री-ईद रिलीज के बावजूद पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की और 30.06 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. सिकंदर का दूसरे दिन का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33.36 करोड़ रुपये का रहा था. जबकि फिल्म ने तीसरे दिन 23.01 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इस तरह सिकंदर का तीन दिन का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 86.97 करोड़ रुपये रहा है. इस तरह नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए सिकंदर को थोड़ी मशक्कत और करनी पड़ेगी.
'सिकंदर' का निर्देशन गजनी फेम डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, जो इसके नॉन-थिएट्रिकल राइट्स (डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक) की बिक्री से प्राप्त हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं