विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

अंबानी इवेंट में छाया अंबानी परिवार की लेडीज का जलवा, लाइमलाइट चुराती दिखीं श्लोका अंबानी

नीता अंबानी उनकी बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी, होने वाली बहू राधिका मर्चेंट और बेटी ईशा अंबानी ने अपने लुक से इवेंट में फैंस का दिल जीत लिया है.

अंबानी इवेंट में छाया अंबानी परिवार की लेडीज का जलवा, लाइमलाइट चुराती दिखीं श्लोका अंबानी
अंबानी इवेंट में श्लोका अंबानी ने चुराई सारी लाइमलाइट
नई दिल्ली:

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर बीते दो दिनों से चर्चा में बना हुआ है. जहां बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत करके फैंस का दिल जीता तो वहीं अंबानी परिवार की लेडी चार्म्स ने अपनी खूबसूरती और सादगी लोगों की जबां पर उनका नाम ला दिया. जी हां, नीता अंबानी से लेकर उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट तक, सभी का लुक और सादगी चर्चा में बनी हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर उनके बारे में फैंस चर्चा करते नहीं थक रहे हैं. 

नीता अंबानी की बातों ने चुराया दिल

सबसे पहले बात करते हैं नीता अंबानी की जिनके गोल्डन लुक ने फैंस को भी रॉयल फील दे दिया. गाउन से लेकर ज्वैलरी तक, ओवरऑल लुक ने फैंस का ध्यान खींचा. वहीं वीडियो में उनकी सादगी और बोलने के अंदाज ने फैंस का दिल चुरा लिया. 

होने वाली छोटी बहू भी नहीं रही पीछे

जहां इवेंट के पहले दिन अनंत अंबानी की मंगेत्तर रेट्रो लुक में दिखी तो वहीं दूसरे दिन उनका इंडियन अटायर फैंस के बीच छा गया. आसमानी रंग की साड़ी में राधिका मर्चेंट का लहंगा और उनकी ओवरऑल खूबसूरती ने फैंस का चैन चुरा लिया. 

बता दें, आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं इससे पहले उनके दो साल के बेटे पृथ्वी अंबानी हैं. NMACC में शामिल होने सेलेब्स की बात करें तो रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, करीना कपूर, शाहरुख खान, टॉम हॉलैंड, जीजी हदीद और ज़ेंडाया सहित कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स  नजर आए, जिनका फैशन स्टेटमेंट चर्चा में बना हुआ है. 

नीता, मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का दूसरा दिन, स्टाइलिश लुक में दिखा अंबानी परिवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: