
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों टेलीविजन शो जज करने के साथ ही वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. वैसे भी हमेशा बिंदास अंदाज में नजर आने वाली शिल्पा शेट्टी संडे के दिन एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डालती हैं. इस वीडियो में वो अकसर कुछ मीठा खाती हैं. पूरे हफ्ते टाइट डाइट पर रहने के बाद कुछ इस तरह की मस्ती तो बनती भी है. लेकिन शिल्पा शेट्टी ने इस संडे इंस्टाग्राम पर रसगुल्ले खाने के साथ ही अपने परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री का खुलासा भी किया है.
किसान की बेटी ने मॉडलिंग को बनाया अपना पैशन, मलाइका अरोड़ा ने कह डाली ये बात... देखें Video
'लौंग लाची' सॉन्ग पर बच्ची ने किया Cute डांस, पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी रह गईं हैरान... देखें Video
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो के साथ लिखा हैः "हमारे परिवार का सदस्य जाजू. बहन शमिता शेट्टी का पालतू बिल्ला. मेरे संडे को खाने वाली मिठाई से भी मीठा है यह." इस तरह शिल्पा शेट्टी ने इस तरह इस बिल्ले से अफने फैन्स को रू-ब-रू कराया है, उनका अंदाज वाकई काफी स्वीट है. वैसे भी शिल्पा शेट्टी इन दिनों वेब सीरीज 'हियर मी लव मी' तो होस्ट कर रही हैं.
सपना चौधरी को सोशल मीडिया पर यूं किया जा रहा याद, ये Video आज भी हो रहे वायरल
सपना चौधरी के दीवाने हुए मशहूर सिंगर अंकित तिवारी, बोले- 'मुझको भावे सपनाजी की गलियां...'
बता दें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बॉलीवुड में पहचान शाहरुख खान के साथ ‘बाजीगर (1993)’ फिल्म से बनाई थी, इस फिल्म में शिल्पा काजोल की बहन बनी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिर पर सुपरहिट रही थी. अक्षय कुमार के साथ 1994 में आई ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म भी सुपरहिट रही थी. शिल्पा शेट्टी ने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. शिल्पा का जन्म 8 जुलाई 1975 को मैंगलोर में हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
किसान की बेटी ने मॉडलिंग को बनाया अपना पैशन, मलाइका अरोड़ा ने कह डाली ये बात... देखें Video
'लौंग लाची' सॉन्ग पर बच्ची ने किया Cute डांस, पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी रह गईं हैरान... देखें Video
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो के साथ लिखा हैः "हमारे परिवार का सदस्य जाजू. बहन शमिता शेट्टी का पालतू बिल्ला. मेरे संडे को खाने वाली मिठाई से भी मीठा है यह." इस तरह शिल्पा शेट्टी ने इस तरह इस बिल्ले से अफने फैन्स को रू-ब-रू कराया है, उनका अंदाज वाकई काफी स्वीट है. वैसे भी शिल्पा शेट्टी इन दिनों वेब सीरीज 'हियर मी लव मी' तो होस्ट कर रही हैं.
सपना चौधरी को सोशल मीडिया पर यूं किया जा रहा याद, ये Video आज भी हो रहे वायरल
सपना चौधरी के दीवाने हुए मशहूर सिंगर अंकित तिवारी, बोले- 'मुझको भावे सपनाजी की गलियां...'
बता दें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बॉलीवुड में पहचान शाहरुख खान के साथ ‘बाजीगर (1993)’ फिल्म से बनाई थी, इस फिल्म में शिल्पा काजोल की बहन बनी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिर पर सुपरहिट रही थी. अक्षय कुमार के साथ 1994 में आई ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म भी सुपरहिट रही थी. शिल्पा शेट्टी ने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. शिल्पा का जन्म 8 जुलाई 1975 को मैंगलोर में हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं