शहनाज गिल ने पहले किसानों के साथ रोपी धान, फिर बारिश में जमकर भीगीं, वीडियो शेयर कर बोलीं- देखो हम कहां निकल पड़े

शहनाज गिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मजेदार व्लॉग शेयर किया है. वीडियो में शहनाज प्रकृति की खोज करते हुए और ग्रामीणों के एक समूह के बीच पहुंची हैं. वह स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करती हैं और धान रोपने में उनकी मदद करती है.  

शहनाज गिल ने पहले किसानों के साथ रोपी धान, फिर बारिश में जमकर भीगीं, वीडियो शेयर कर बोलीं- देखो हम कहां निकल पड़े

किसानों के साथ धान रोपती नजर आई शहनाज गिल

नई दिल्ली :

शहनाज गिल ने आज यानी मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक मजेदार व्लॉग शेयर किया है. वीडियो में शहनाज प्रकृति की खोज करते हुए और ग्रामीणों के एक समूह के बीच पहुंची हैं. 10 मिनट से अधिक के वीडियो में शहनाज गिल को हम एक सुंदर झरने की ओर जाते हुए देख सकते हैं. झरने के रास्ते में वह स्थानीय लोगों के साथ भी बातचीत करती है और धान रोपने में उनकी मदद करती है.  एक्ट्रेस प्रकृति के साथ कुछ समय बिताने के लाभों के बारे में बताते हैं कहती हैं, "मैं अभी अकेली हूं, और मैं खुश हूं. इस आंतरिक शांति को महसूस करने के लिए सभी को यह समय मिलना चाहिए." 

बाद में शहनाज़ गिल अपनी गंदी चप्पलों का मज़ाक भी उड़ाती हैं और कहती हैं कि वे करोड़ों में बिकेंगे, क्योंकि उन पर उनके देश की मिट्टी लगी है. वीडियो को YouTube पर शेयर करते हुए लिखा है, “ देखो हम कहां निकले. वह कहती दिख रही हैं, मैंने सुना है कि मुंबई में सबसे अच्छा मानसून होता है, तो बस निकल पड़ी सवारी मानसून का आनंद लेने और रास्ते में ट्रेकिंग करने के लिए. अनुभव असली था और मैंने खेतों में काम किया, यहां की सुंदरता लुभावनी है.

बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 में शहनाज़ गिल सबसे चर्चित घरेलू नाम बन गई थीं.  गिल सलमान खान-स्टारर कभी ईद कभी दीवाली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. 
 

ये भी देखें :

VIDEO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई अभिनेत्री रश्मिका मंदाना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com