विज्ञापन

शेफाली जरीवाला की मौत से पहले वो आखिरी कुछ पल, दोस्त ने बताया चल रही थी पल्स और पराग...

पूजा ने खुलासा किया कि शेफाली स्वास्थ्य के प्रति सजग थीं, हमेशा सही खाना खाती थीं और अपना ख्याल रखती थीं. वह हमेशा से ही हेल्दी ईटिंग पर जोर देती थीं.

शेफाली जरीवाला की मौत से पहले वो आखिरी कुछ पल, दोस्त ने बताया चल रही थी पल्स और पराग...
शेफाली जरीवाला की दोस्त ने बताया कैसे थे वो आखिरी पल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत से इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी झटका लगा है. शुक्रवार रात को 42 साल की उम्र में अभिनेत्री का निधन हो गया. अब एक इंटरव्यू में उनकी दोस्त पूजा घई ने शेफाली के आखिरी पलों के बारे में खुलकर बात की. पूजा ने खुलासा किया कि शेफाली स्वास्थ्य के प्रति सजग थीं, हमेशा सही खाना खाती थीं और अपना ख्याल रखती थीं. वह हमेशा से ही हेल्दी ईटिंग पर जोर देती थीं. शेफाली की दोस्त ने विवेक लालवानी को दिए गए इंटरव्यू में कई खुलासे किए.

ऐसे थे वो आखिरी पल..

शेफाली की मौत की वजह पूछे जाने पर पूजा ने कहा, "वास्तव में क्या हुआ, यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. परिवार और पराग त्यागी से मुझे जो समझ आया है, वह यह है कि एक दिन पहले ही सत्यनारायण की पूजा हुई थी. जब हम शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए लेकर आए थे, तब भी घर सजा हुआ था. उसने नियमित रूप से खाना खाया और फिर उसने पराग से कुत्ते को टहलाने के लिए कहा. जैसे ही वह नीचे गया, घर के हेल्पर ने उसे बुलाया और कहा, 'दीदी की तबीयत ठीक नहीं है".

उन्होंने आगे कहा, "कुत्ता बहुत बूढ़ा था, इसलिए पराग ने हेल्पर को नीचे आकर कुत्ते को ले जाने के लिए कहा. इसलिए वह लिफ्ट का इंतजार कर रहा था, और जब हेल्पर आया, तो वह ऊपर चला गया. पराग ने कहा कि उसकी नब्ज अभी भी चल रही थी, उसकी आंखें नहीं खुल रही थीं. इसलिए उसे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ जरूर है और वह उसे अस्पताल ले गया, लेकिन जाहिर तौर पर जब उसे अस्पताल लाया गया, तो उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी".

दोस्त ने स्वीकारा सप्लीमेंट्स की बात

पूजा ने आगे स्वीकार किया कि शेफाली विटामिन सी IV ड्रिप लेती थी और उसने खुलासा किया कि शेफाली ने अपनी मौत की रात IV ड्रिप ली थी. उन्होंने IV ड्रिप के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा कि यह असुरक्षित नहीं था और दुबई में बहुत आम है. उन्होंने अपनी दोस्त की मौत को "दिल दहला देने वाला" बताया और अस्पताल से घर वापस आने के बाद शेफाली की मां के लिए वहां मौजूद होने को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि अपनी बेटी की मौत के बाद उस रात शेफाली की मां बीमार महसूस कर रही थी. उन्हें दिल में दर्द की शिकायत थी. पूजा ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर से बात की और शेफाली की मां को दवाइयां दीं और जब वह सो गईं, तभी वहां से निकलीं.

कैसे हुई शेफाली की मौत?

आपको बता दें कि शुक्रवार रात को पराग शेफाली को बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अभिनेत्री की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई, लेकिन मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया गया है, मामले को आकस्मिक मौत माना जा रहा है. प्रारंभिक निष्कर्षों में ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट की ओर इशारा किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com