
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का लंदन में बीते महीने पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. संजय की आकस्मिक मौत से उनकी फैमिली के साथ-साथ करिश्मा कपूर को भी बड़ा धक्का लगा था. करिश्मा, संजय से बहुत पहले ही तलाक ले चुकी थीं और बतौर सिंगल मदर अपने बच्चों को पाल रही थीं. करिश्मा के साथ जानवर, एक रिश्ता और मेरे जीवनसाथी जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर सुनील दर्शन ने अब बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने करिश्मा और संजय के रिश्ते पर अनसुनी बातों का खुलासा किया है.
करिश्मा को नहीं मिली थी आजादी
डायरेक्टर ने बताया कि करिश्मा एक घरेलू पत्नी बनकर रहना चाहती थीं और वह अपनी पहचान बनाना चाहती थीं, लेकिन घर में उनकी हालत एक 'ट्रॉफी' पत्नी की तरह हो गई थी, जिसे किसी कोने में सजाकर रख दिया जाता है. सुनील दर्शन ने कहा कि करिश्मा संजय की बहन की दोस्त थी, लेकिन उसने कभी भी अपने भाई में कोई रुचि नहीं दिखाई. उन्होंने बताया, "वे दोस्त थे, वे कभी कपल नहीं थे. हम कई बार दिल्ली गए, लेकिन हमने उन्हें कभी कपल के तौर पर नहीं देखा. कुछ चीजें तो किस्मत में होती हैं. यह उसकी जिंदगी का एक बुरा मोड़ था. वह एक घरेलू पत्नी बनना चाहती थी, लेकिन वह मात्र एक कठपुतली बनकर रह गई. उसने दुनिया देखी थी, सब कुछ किया था. वह शनिवार की शाम को गोल्फ नहीं खेलना चाहती थी. वह घर पर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती थी. वह एक घरेलू लड़की थी, यह बहुत दुखद है. मुझे उसके लिए बहुत दुख है".
'दिल्ली की संस्कृति में फिट नहीं हो सकीं'
यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक 'ट्रॉफी वाइफ' बन गई थीं, सुनील ने कहा, "मुझे लगता है कि यहीं से परिवार के लिए समस्याएं शुरू हुईं. वह ऐसी ही बन गई थी. उन्हें एक ऐसी दुनिया में रखा गया था जो उनकी नहीं थी. दिल्ली की अपनी संस्कृति है और वह उस संस्कृति में फिट नहीं बैठ रही थी. वे एक विशाल, आलीशान घर में रहते थे, जहां अनगिनत कारें थीं. उन्होंने सब कुछ देखा था, वह राज कपूर की पोती थीं. शोहरत, कामयाबी, वह एक समय तक नंबर वन हीरोइन थीं. जब उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया, तो वह एक पत्नी की जिंदगी जीना चाहती थीं". निर्देशक ने कहा कि करिश्मा का संजय से शादी करने का निर्णय भी 'अचानक' था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं