
बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा और माचो मैन सलमान दोनों ही अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. अब अगर स्टेज पर बिहारी बाबू और सलमान खान दोनों ही मौजूद हो तो माहौल का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर सलमान खान के शो दस का दम की क्लिप शेयर की है जिसमें दोनों सितारे सवाल-जवाब सेशन का मजा लेते नजर आ रहे हैं. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा अपने अंदाज में कोई किस्सा सुना रहे हैं. जिसे देखकर सलमान खान को तो हंसी आ ही रही है. दर्शक भी हंस हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.
बिग बॉस पहले इस शो के होस्ट बने थे सलमान
टीवी बिग बॉस के पहले सलमान खान ने दस का दम शो से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. वर्ष 2008 में टीवी पर इस शो को सलमान ने होस्ट किया था और काफी पॉप्युलर भी हुआ था. सलमान को इस शो के लिए बेस्ट एंकर का अवार्ड भी मिला था. सलमान खान ने इस शो के तीन सीजन होस्ट किए थे. इस शो के दो सीजन को होस्ट करने के बाद सलमान खान ने 2010 में बिग बॉस को पहली बार होस्ट किए और तब से वे इस शो के साथ जुड़े हैं.
बिहार बाबू के जवाबों से हंसी नहीं रोक पाए सलमान
Sheer fun, joy & entertainment galore in this clip of questions & answers between yours truly @ShatrughanSinha 'Bihari Babu' turned 'Bengali Babu' but in true sense remains a 'Hindustani Babu' & Mega star, everyone's favorite @BeingSalmanKhan is a great enjoyable watch! Jai…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 15, 2025
दस का दम शो पर हेमा मालिनी के साथ पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा से सलमान पूछते हैं अगर उन्हें चांद पर जाने का मौका मिलेगा तो वे अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के अलावा किसे ले जाना पसंद करेंगे? इस सवाल पर बिहारी बाबू ने अपनी पसंद खुलकर बताते हुए कहते हैं- मल्लिका शेरावत या राखी सावंत दोनों में जो भी तैयार हो जाए. बिहारी बाबू कहते हैं अगर एक नाव पर कुछ भारतीय और पाकिस्तानी नेता सवार हों और वह डूब जाए तो उसमें से कौन बचेगा तो मैंने कहा देश बचेगा, इस पर सलमान पूछते हैं अगर नाव में मैं और हेमा मालिनी जी तो आप किसे बचाएंगे. इस सवाल पर बिहारी बाबू हेमा मालिनी की तरफ देखते हैं और सलमान कहते हैं मैं तो मरा. एक और सवाल में सलमान पूछते हैं आपको कौन सी पार्टी पसंद है तो बिहारी बाबू कहते हैं पार्टी अगर हेमा जी के घर है तो टी पार्टी और अगर पार्टी गरम धरम जी के यहां है तो कॉकटेल पार्टी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं