विज्ञापन

शानदार में शाहिद कपूर की गोलू-मोलू बहन हुईं सुपर फिट और ग्लैमरस, 10 सालों में बदली ऐसी देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर

सनाह कपूर फिल्म शानदार में शाहिद कपूर की बहन बनी थीं, जिन्हें अपने वजन के चलते कई परेशानी झेलनी पड़ती है. पर आपको बता दें 10 सालों में सनाह ने खुद को सुपर फिट बना लिया है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख अब आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

शानदार में शाहिद कपूर की गोलू-मोलू बहन हुईं सुपर फिट और ग्लैमरस, 10 सालों में बदली ऐसी देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर
सनाह कपूर की ताजा तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप
नई दिल्ली:

2015 में आई शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन इस फिल्म का गाना 'गुलाबो जरा इत्र गिरा दो' काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में शाहिद और आलिया के साथ शाहिद की सौतेली बहन सनाह कपूर भी नजर आई थीं. ये फिल्म सनाह की डेब्यू फिल्म थी. भले ही फिल्म न चली हो, लेकिन सनाह को फिल्म से पहचान मिली. भारी भरकम वजन वाली गोलू-मोलू सी दिखने वाली सनाह आज काफी बदल गई हैं, पहली नजर में उन्हें पहचानना भी मुश्किल होता है.

अब फिट और ग्लैमरस हुईं सनाह

फिल्म शानदार में गोलू-मोलू सी दिखी सनाह कपूर अब काफी फिट और ग्लैमरस नजर आती हैं. सनाह की ताजा तस्वीरों में देख आपके लिए इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा कि वह फिल्म शानदार वाली सनाह है.

सनाह ने एमए के डिग्री ली है और उन्हें थियेटर से काफी लगाव है. हालांकि वह अब फिल्मों का जाना माना चेहरा बन चुकी हैं. सनाह, दिग्गज एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की बेटी हैं और एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं. 

सनाह अपने कॉमेडी रोल्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. कॉमेडी फिल्म खजूर पर अटके, सरोज की शादी, राम प्रसाद की तेरहवीं जैसी फिल्मों में वो देखी गईं.  इन सभी में उनके किरदारों को सराहा गया .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com