
सलमान खान, करीना कपूर खान और रिमी सेन स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म क्योंकि तो आपने देखी ही होगी. इसमें सलमान खान के रोल आनंद ने उनके फैंस को रुलाने का काम किया था. फिल्म में सलमान ने आनंद और रिमी सेन ने उनकी प्रेमिका माया का रोल प्ले किया था. वहीं, करीना को डॉक्टर तन्वी खुराना के किरदार में देखा गया था. इस फिल्म के गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है फिल्म में आनंद का रोल पहले शाहरुख खान करने वाले थे और फिल्म में ऐश्वर्या राय को लीड एक्ट्रेस के लिए चुना गया था.
'क्योंकि' में शाहरुख खान का रोल
आपको बता दें, शुरुआत में आनंद की भूमिका के लिए शाहरुख खान पर विचार किया गया था, जो बाद में सलमान खान को मिल गया. वहीं, साल 2005 में शाहरुख खान फिल्म पहेली लेकर आए थे और कुछ मीठा हो जाए, काल और सिलसिले में गेस्ट रोल किया था. यह फिल्म ऐश्वर्या राय और करीना कपूर के साथ मुख्य अभिनेत्रियों के रूप में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाई जानी थी और करीना कपूर को पहले रिमी सेन वाली भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन बाद में उन्हें मुख्य भूमिका में ले लिया गया. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था.
आज भी हिट हैं फिल्म के गाने
फिल्म के सभी गाने हिट साबित हुए. फिल्म में हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक दिया था और उस वक्त म्यूजिक कंपोजर का जबरदस्त दौर चल रहा था. फिल्म के हिट गानों में इसका टाइटल सॉन्ग सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ. क्योंकि में सलमान खान, करीना कपूर, रिमी सेन के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और ओम पुरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. 21 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म क्योंकि ने बॉक्स ऑफिस पर 23.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसी साल सलमान खान क्योंकि से पहले लकी: नो टाइम फॉर लव, मैंने प्यार क्यों किया और नो एंट्री में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं