
शाहरुख खान की गोद अबराम खान ने दिखाए नखरे.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के 52वें जन्मदिन की पार्टी बीती रात उनके अलीबाग स्थित फार्महाउस में मनाई गई. शाहरुख की पार्टी में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फरहान अख्तर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे. सेलेब्स से भरी इस पार्टी को एन्जॉय करने के बाद गुरुवार सुबह शाहरुख खान मुंबई लौटे. मुंबई स्थित अपने घर मन्नत में फैन्स और मीडिया से रूबरू होने से पहले शाहरुख को हेलीकॉप्टर पर चढ़ते हुए देखा गया, उनके साथ छोटे बेटे अबराम भी मौजूद थे. अबराम की तस्वीरों से साफ है कि वह अलीबाग छोड़ घर वापस लौटना नहीं चाहते हैं.
पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी के इस व्हाइट टॉप की कीमत जानकर मुंह से निकल जाएगा OMG!
हेलीपैड के पास शाहरुख खान ब्लैक टी-शर्ट और कार्गो पैंट्स में दिख रहे हैं. उनकी गोद में अबराम हैं, जो हेलीकॉप्टर पर बैठने को तैयार नहीं. मानो अबराम घर वापस लौटना ही नहीं चाहते.



कुछ देर बात शाहरुख के किसी टीम मेंबर ने अबराम को गोद में लिया और उन्हें हेलीकॉप्टर पर चढ़ा दिया. उसके ठीक पीछे शाहरुख भी चढ़ें. मुंबई पहुंचकर शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ फैन्स और मीडिया से रूबरू हुए.
पढ़ें: बर्थडे पर फोटोग्राफर बने शाहरुख खान, आलिया-कैट की तस्वीर में आ टपके अबराम
शाहरुख खान के बर्थडे बैश की वैसे तो कई तस्वीरें सामने आई, लेकिन अबराम की सिर्फ एक ही झलक फैन्स देख पाए. करण जौहर द्वारा साझा की गई आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की एक तस्वीर में अबराम नजर आए थे.
गौरतलब है कि शाहरुख ने गौरी छिब्बर (अब खान) से 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी. जोड़ी के बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ. 2000 में शाहरुख-गौरी ने बेटी सुहाना का स्वागत किया. शाहरुख ने जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के पैदा होने की घोषणा की थी.
VIDEO: ये फिल्म नहीं आसां : बात शाहरुख खान से ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी के इस व्हाइट टॉप की कीमत जानकर मुंह से निकल जाएगा OMG!
हेलीपैड के पास शाहरुख खान ब्लैक टी-शर्ट और कार्गो पैंट्स में दिख रहे हैं. उनकी गोद में अबराम हैं, जो हेलीकॉप्टर पर बैठने को तैयार नहीं. मानो अबराम घर वापस लौटना ही नहीं चाहते.

शाहरुख खान की गोद में अबराम.

हेलीकॉप्टर पर बैठने से पहले अबराम खान ने दिखाई नखरे.

बर्थडे बॉय शाहरुख खान.
कुछ देर बात शाहरुख के किसी टीम मेंबर ने अबराम को गोद में लिया और उन्हें हेलीकॉप्टर पर चढ़ा दिया. उसके ठीक पीछे शाहरुख भी चढ़ें. मुंबई पहुंचकर शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ फैन्स और मीडिया से रूबरू हुए.
पढ़ें: बर्थडे पर फोटोग्राफर बने शाहरुख खान, आलिया-कैट की तस्वीर में आ टपके अबराम
शाहरुख खान के बर्थडे बैश की वैसे तो कई तस्वीरें सामने आई, लेकिन अबराम की सिर्फ एक ही झलक फैन्स देख पाए. करण जौहर द्वारा साझा की गई आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की एक तस्वीर में अबराम नजर आए थे.
गौरतलब है कि शाहरुख ने गौरी छिब्बर (अब खान) से 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी. जोड़ी के बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ. 2000 में शाहरुख-गौरी ने बेटी सुहाना का स्वागत किया. शाहरुख ने जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के पैदा होने की घोषणा की थी.
VIDEO: ये फिल्म नहीं आसां : बात शाहरुख खान से ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं