विज्ञापन

एक दिन में 100 सिगरेट पीने वाले शाहरुख खान ने छोड़ दी स्मोकिंग, बोले-अभी भी सांस फूल रही है

शाहरुख खान ने अपने बर्थडे (2 नवंबर) को हुए एक मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम में फैन्स के साथ स्मोकिंग छोड़ने और उसके असर के बारे में बात की.

एक दिन में 100 सिगरेट पीने वाले शाहरुख खान ने छोड़ दी स्मोकिंग, बोले-अभी भी सांस फूल रही है
शाहरुख खान ने छोड़ दी सिगरेट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपने बर्थडे के मौके पर हुए मीट-एंड-ग्रीट के दौरान फैन्स के सामने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. किंग खान जो लंबे समय से अपनी सिगरेट पीने की आदतों के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं, ने फैन्स को बताया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है. खान ने फैन्स की एक्साइटेड भीड़ के साथ यह खबर शेयर करते हुए कहा, "यह अच्छी बात है - मैं अब स्मोकिंग नहीं करता, दोस्तों." इस बदलाव पर बात करते हुए खान ने माना कि उन्हें उम्मीद है कि स्मोकिंग छोड़ने के बाद उनकी सांस कम फूलेगी, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी इसके असर महसूस होते हैं.

उन्होंने बताया, "मुझे लगा था कि मुझे इतनी सांस फूलने की समस्या नहीं होगी लेकिन अभी भी ऐसा महसूस हो रहा है." उन्होंने कहा कि कि वे अभी भी इस बदलाव के साथ तालमेल बैठा रहे हैं. उन्होंने कहा, "इंशाअल्लाह वो भी ठीक हो जाएगा" 
खान ने यह फैसला कई सालों तक अपनी स्मोकिंग और कैफीन की आदतों पर खुलकर चर्चा करने के बाद लिया है. 

इंडिया टुडे के साथ 2011 में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा, "मैं (एक दिन में) लगभग 100 सिगरेट पीता हूं. मैं खाना भूल जाता हूं. मैं पानी नहीं पीता. मैं लगभग 30 कप ब्लैक कॉफी पीता हू और मेरा सिक्स-पैक बनता है." उन्होंने मज़ाक में कहा, "मैं जितना कम अपना ख्याल रखता हूं, उतना ही मेरा ख्याल रखा जाता है."

बता दें कि शाहरुख खान अपनी अगली एक्शन थ्रिलर किंग के लिए तैयार हैं. इसे डायरेक्ट सुजॉय घोष करेंगे. जबकि पहले की रिपोर्टों में इशारा दिया गया था कि वह एक डॉन के रोल में होंगे. नए अपडेट से पता चलता है कि वह एक किलर के किरदार में दिख सकते हैं. फिल्म में सुहाना खान भी हैं, जबकि अभिषेक बच्चन विलेन बने नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: