इन दिनों कल्कि 2898 ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाल मचाया हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और प्रभास के एक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि कल्कि 2898 ने सिर्फ पांच दिनों में अपना बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने अब तक 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. कल्कि 2898 ने आने वाले वीकेंड पर और भी ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. इस बीच शाहरुख खान की जवान को फिर से रिलीज किया जा रहा है.
हालांकि किंग खान की यह फिल्म भारत के सिनेमाघरों में नहीं बल्कि जापान में रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की अनुसार शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति की फिल्म जवान 29 नवंबर 2024 को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. गौरतलब है कि जवान ने भारत में 639.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हासिल कर ली है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 1146 करोड़ तक पहुंच गया है.
#Jawan to release in Japan on 29th November. 🔥🔥
— Het Tanna (@HetTannaHere) July 3, 2024
- The worldwide box office force of 2023 is all set to release in Japan in November! #ShahRukhKhan @iamsrk #Nayanthara #VijaySethupathi pic.twitter.com/sGdg6YiNWO
इंडिया ग्रॉस की बात करें तो 759.15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई वसूल ली है. जवान शाहरुख खान की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं दूसरी नंबर पर फिल्म पठान है. पठान इस साल जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पठान ने 1050 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. जबकि जवान ने पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर 1146 करोड़ के आसपास कमाई की है. फैंस अब शाहरुख खान की फिल्म डंकी का इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं