विज्ञापन

कौन हैं सीमा सिंह? जिनकी बेटी की संगीत में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला, करण जौहर ने किया होस्ट तो शाहिद ने किया डांस

एंटेरप्रेन्योर सीमा सिंह की बेटी डॉ. मेघना सिंह की संगीत सेरेमनी एक आकर्षक और कलरफुल शाम रही. इस सेरेमनी में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आईं.

कौन हैं सीमा सिंह? जिनकी बेटी की संगीत में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला, करण जौहर ने किया होस्ट तो शाहिद ने किया डांस
सीमा सिंह की बेटी की संगीत सेरेमनी में पहुंचे फ़िल्मी सितारे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ग्रैंड पार्टीज और इवेंट्स की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इन तस्वीरों में बॉलीवुड, फैशन, बिजनेस और तमाम फील्ड्स के सेलेब्स साथ नाचते-गाते नजर आते हैं. एंटेरप्रेन्योर सीमा सिंह की बेटी डॉ. मेघना सिंह की संगीत सेरेमनी एक आकर्षक और कलरफुल शाम रही. इस सेरेमनी में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आईं. सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, शाहिद कपूर से लेकर करण जौहर तक, कई फिल्मी सितारों ने अपनी मौजूदगी से प्रोग्राम की रौनक बढ़ा दी. समारोह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें इस यादगार शाम की झलकें देखी जा सकती हैं. आखिर कौन है सीमा सिंह, जिनके इवेंट में बॉलीवुड की ढेरों हस्तियां शामिल हुईं, आइए जानते हैं.

कौन हैं सीमा सिंह?

सीमा सिंह एक सोशल एक्टिविस्ट के साथ साथ-एक एंटेरप्रेन्योर हैं, जो मेघाश्रय एनजीओ की फाउंडर हैं. यह संगठन भारत में डिसेब्लड बच्चों को हाई क्लास शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से काम करता है. साल 2023 में उन्हें भारत के 14वें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 'सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत' के लिए जागरूकता फैलाने की कोशिश करने के लिए सम्मानित किया था. सीमा सिंह, अल्केम लेबोरेटरीज़ के प्रमोटर मृतुंजय कुमार सिंह की पत्नी हैं. इस कपल के दो बच्चे हैं- बेटी मेघना, जो एक डर्मटॉलिजिस्ट और सोशल वर्कर हैं. बेटे का नाम श्रेय है.

संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड की रौनक      

इस संगीत सेरेमनी को करण जौहर और सुष्मिता सेन ने होस्ट किया. शाहिद कपूर ने अपने सुपरहिट गाने मौजा ही मौजा पर डांस किया और साथ ही उनकी लटेस्ट फिल्म के टाइटल सॉन्ग तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर सोलो परफॉरमेंस भी दी. इस इवेंट की ढेरों तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: