विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

लेटेस्ट फोटोशूट में कुछ इस तरह से सारा अली खान ने पहनी साड़ी, लोग बोले- टीचर ने पनिशमेंट दिया है

हाल ही में सारा Vogue के कवर पेज पर नज़र आईं. इस तस्वीर में सारा को सिल्की ग्रीन ड्रेस में दिखीं. ये स्लीवलैस ड्रेस जहां सारा की ब्यूटी को एनहांस कर रहा है वहीं एक्ट्रेस सिर ढके हुए भी नज़र आईं.

लेटेस्ट फोटोशूट में कुछ इस तरह से सारा अली खान ने पहनी साड़ी, लोग बोले- टीचर ने पनिशमेंट दिया है
वॉग के कवर फोटो में अलग अंदाज में साड़ी पहने नजर आईं सारा अली खान
नई दिल्ली:

सारा अली खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जिनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके फैशन सेंस के भी फैंस कायल है. लेकिन इन दिनों सारा अली खान की एक तस्वीर लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया गया. दरअसल हाल ही में सारा वोग के कवर पेज पर नज़र आईं. इस तस्वीर में सारा को सिल्की ग्रीन साड़ी में लिपटी दिखीं. ये स्लीवलैस ड्रेस जहां सारा की ब्यूटी को एनहांस कर रहा है वहीं एक्ट्रेस सिर ढके हुए भी नज़र आईं. इस फोटोशूट में सबसे ज्यादा ध्यान गया सारा की बिंदी पर जो ड्रेस के साथ बहुत ज्यादा सूट नहीं कर रही थी. आखिर सारा के इस लुक को देखकर लोगों ने क्या कहा चलिए जानते हैं.

 लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाया सारा का ये फोटोशूट

 हाल ही में सारा अली खान ने वोग के लिए लेटेस्ट फोटोशूट करवाया जिसमें वो ग्रीन डिजाइनर ड्रेस में नजर आ रही हैं.  इस फोटोशूट का मकसद चाहे जो भी रहा हो लेकिन ऐसा लगता है कि ज्यादातर लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया. एक तरफ जहां सारा के इस लुक की लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इस लुक को ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वोग इंडिया के इंस्टा अकाउंट से सारा अली खान की ये तस्वीर शेयर की गई है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'आज के युग में, मुझे नहीं पता कि एक महत्वाकांक्षी स्टार जैसी आभा सबसे पहले संभव है या जरूरी तौर पर जुड़ना भी. लोग सेलिब्रिटीज़ में ईमानदारी और ऑथेंटिसिटी तलाश कर रहे हैं. चाहे वो फ्रेश ओपन हेयर के साथ एयरपोर्ट पर जाना हो  या तब तक हेयर स्टाइल या मेकअप ना करना हो जब तक इसकी जरूरत ना हो. मैं वास्तव में वही हूं जो मैं हूं. वोग इंडिया की डिजिटल कवर स्टोरी में, #SaraAliKhan हमेशा की तरह रिलेटेबल लगती हैं'.

लोगों के आए मज़ेदार कमेंट्स 

 सारा अली खान की इस तस्वीर को जहां तारीफें मिल रही है वही लोग इसका मजाक ही उड़ा रहे हैं.  एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जब टीचर आपको पनिशमेंट देता है और कहता है कि हाथ ऊपर करो'. वहीं एक ने लिखा कि अरे यह तो ताल की ऐश्वर्या राय लग रही हैं.  कुछ लोगों ने सवाल किया है कि ये  साड़ी किसने लपेटी है क्या ये वोग कवर है. एक ने तो इसे चीप फोटोशॉप बताया है.

वर्क फ्रंट 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ ज़रा हटके ज़रा बचके में देखा गया था. इसके साथ ही वो करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक गाने के सीक्वेंस में भी दिखाई दे रही हैं जो पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई थी  उनकी लाइनअप में चार फिल्में हैं - वो अगले साल ऐ वतन मेरे वतन में नजर आएंगी और मेट्रो... इन डिनो, मर्डर मुबारक और जगन शक्ति निर्देशित एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं.

आलिया भट्ट की एयरपोर्ट स्टोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com