आज सारा अली खान की मां एक्ट्रेस अमृता सिंह का जन्मदिन हैं. उनकी कई सारी थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए सारा अली खान ने खुद को उनकी कॉपी बताया है. सारा ने उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे मम्मी. हमेशा मुझे आईना दिखाने के लिए धन्यवाद. आपने हमेशा मुझे मोटीवेट किया, इनकरेज किया, इंस्पायर किया. मैं आपको खुश और प्राउड फील कराने के लिए हर कोशिश करूंगी. मैं हर रोज आपके द्वारा दी गई ब्यूटी, ग्रेस टैंलेट और एलिगेंस को एग्जीक्यूट करने की कोशिश करूंगी. इसके साथ सारा ने कैप्शन लिखा है, बॉस लेडी, सुपर वुमन, नंबर वन, लाइक मदर लाइक डॉटर.
सारा अली खान सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं. बाद में उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे और सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी. सारा इन दिनों बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. सारा अपनी मां से बेहद प्यार करती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. सारा अली खान हाल ही में साउथ स्टार धनुष और अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं.
बता दें कि सारा की मां एक्ट्रेस अमृता सिंह अब काफी कम फिल्में करती हैं. हाल के कुछ सालों में वह कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आईं, लेकिन इन फिल्मों में उनकी छोटे से रोल को भी काफी सराहा गया. अमृता फिल्म ‘टू स्टेट्स', ‘औरंगजेब' और ‘हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं