बॉलीवुड के सितारे आए दिनों किसी ना किसी पब्लिक एरिया में स्पॉट हो ही जाते हैं. अब जहां सेलेब्स हों वहां पैपराजी का होना लाज़मी सी बात है. वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में विक्की कौशल के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्पॉट हुईं हैं. जहां विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं सारा अली खान सफेद रंग के सूट में दिखाई दे रही हैं.
साथ में स्पॉट हुए विक्की सारा
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने माने सितारे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) साथ में स्पॉट हुए हैं. वहीं पैपराजी के देखते ही दोनों साथ में पोज देते नजर आते हैं. इतने में ही सारा अली खान हाथ जोड़ लेती हैं और बोलती हैं 'नमस्ते' सारा का यह अंदाज ही उन्हें सभी से अलग बनाता है.
बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं सितारे
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अब जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी. पिछली बार उन्हें वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन' फिल्म में देखा गया था. वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की बात करें तो विक्की जल्द ही महाभारत के योद्धा और गुरू द्रोणाचार्या के पुत्र अश्वत्थामा पर फिल्म 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' पर काम कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं