Advertisement

Maanayata Dutt का संजय दत्त को लेकर आया बयान, बोलीं- संजू हमेशा से फाइटर रहे हैं...

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt ) ने पति की सेहत को लेकर एक बयान जारी किया है और उन्हें फाइटर बताया है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
संजय दत्त की सेहत को लेकर मान्यता दत्त ने जारी की स्टेटमेंट
नई दिल्ली:

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने सोशल मीडिया पर कल एक पोस्ट लिखी थी और उसमें कहा था कि वह इलाज के लिए शॉर्ट ब्रेक ले रहे हैं. इसके बाद से उनकी सेहत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे. अब संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt ) का बयान आया है. मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) ने संजय दत्त की सेहत को लेकर एक स्टेटमेंट जारी की है और कहा है, 'मैं उन सब लोगों का आभार जताना चाहती हूं जिन्होंने संजू की और जल्द ठीक होने के लिए दुआ की है. हमें इस दौर से निकलने के लिए ताकत और दुआओं की जरूरत है. परिवार पिछले कुछ समय में भी काफी चीजों से गुजर चुका है लेकिन मुझे भरासो है कि यह समय भी गुजर जाएगा. मेरा संजू के फैन्स से यही अनुरोध है कि वह अवांछित अफवारों और कयासों पर ध्यान न दें. बल्कि अपना प्यार और समर्थन दें और हमारे साथ खड़े हों. संजू हमेशा से फाइटर रहे हैं और हमारा परिवार भी. भगवान ने एक बार फिर हमें परीक्षा के लिए चुना है और हम इसे भी जीत लेंगे. हमें सिर्फ जरूरत है तो आपकी दुआों की और हमें उम्मीद है कि हम इस पर जीत हासिल कर लेंगे. इस मौके का इस्तेमाल सकारात्मकता के प्रसार के लिए करते हैं.'

Advertisement

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा था, 'दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं. मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें. आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौंटूंगा.' आज संजय दत्त की फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, और उनकी आने वाली फिल्मों में 'केजीएफ 2', 'तोरबाज' और 'भुज' भी शामिल हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Elections 2024 |World's Biggest Election की महा-कवरेज सुबह 6 बजे से लगातार देखें सिर्फ NDTV India पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: