विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

आशुतोष गोवारिकर की 'तुलसीदास जूनियर' में संजय दत्त दिवंगत राजीव कपूर के साथ दिखेंगे, स्नूकर पर आधारित है फिल्म

आशुतोष गोवारिकर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार फ़िल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ बनाने जा रहे हैं. यह एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट फिल्म होगी.

आशुतोष गोवारिकर की 'तुलसीदास जूनियर' में संजय दत्त दिवंगत राजीव कपूर के साथ दिखेंगे, स्नूकर पर आधारित है फिल्म
‘तुलसीदास जूनियर’ में नजर आएंगे संजय दत्त
नई दिल्ली:

आशुतोष गोवारिकर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार फ़िल्म ‘तुलसीदास जूनियर' बनाने जा रहे हैं. यह एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट फिल्म होगी. फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार स्नूकर जैसे स्पोर्ट्स को एक्सप्लोर करते हुए निर्माता कास्टिंग कूप को पुल आउट करने में सक्षम रहे हैं. 1994 में स्थापित स्पोर्ट्स ड्रामा में दिवंगत राजीव कपूर और संजय दत्त जो सिनेमा के दिग्गज राज कपूर और नरगिस दत्त के बेटे हैं. दोनों के माता-पिता  देश के महान एक्टर्स रहे हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में इन नामचीन जोड़ों के बेटों के इस कॉलेबोरेशन के ज़रिये माना जा रहा है कि यह फिल्म एक बड़ी हिट होगी. हालांकि यह फिल्म कई वजहों से खास है. ‘तुलसीदास जूनियर' राजीव कपूर की आखिरी फिल्म थी.

  निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि कहते हैं, "राजीव और संजय दोनों के  माता-पिता 50 और  60 के दशक के दिग्गज सितारे थे. हालांकि दोनों ही कलाकार अपने शुरूआती फिल्मों में एक साथ नजर नहीं आये थे, लेकिन इस स्क्रिप्ट से दोनों साथ आ गए हैं."  इसके अलावा, तुलसीदास जूनियर के लेखक और निर्देशक मृदुल कहते हैं, " मेरी युवावस्था में मेरे पिताजी ने मुझे राज कपूर और सुनील दत्त साहब की कई फिल्में दिखाईं और अब मेरी पहली फिल्म में उनके दोनों जूनियर्स का होना वास्तविक है."

फिल्म में एक युवा लड़के की प्रेरक कहानी को दिखाया गया है जो स्नूकर के खेल के प्रति जुनून की हद तक दीवाना है. फिल्म में पिता के साथ उसके भावनात्मक और स्नेही संबंधों को दिखाया गया है. तुलसीदास  जूनियर यह फिल्म पूरा परिवार नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में 1994 के  कलकत्ता को दिखाया गया है. इसमें  कपूर द्वारा निभाए गए एक स्नूकर चैंपियन के जीवन यात्रा को दिखाया गया है,  जो एक महत्वपूर्ण मैच हारने के बाद वह टूट जाता  है. इस फिल्म को गुलशन कुमार और टी सीरीज ने प्रस्तुत किया है. यह फिल्म 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.  

ये भी देखें : शादी की चर्चाओं के बीच रणबीर कपूर के अपार्टमेंट में चहल-पहल बढ़ी, ट्रक से उतरते हुए दिखाई दिए सामान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com