विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

सलमान खान की एक्ट्रेस को कपड़े धोते-धोते आया रोना, Video शेयर कर बोलीं- गो कोरोना गो...

सना खान (Sana Khan) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कपड़े धोते-धोते इतनी परेशान हो गईं कि वह रोने लग गईं.

सलमान खान की एक्ट्रेस को कपड़े धोते-धोते आया रोना, Video शेयर कर बोलीं- गो कोरोना गो...
सना खान (Sana Khan) को कपड़े धोते-धोते आ गया रोना
नई दिल्ली:

'बिग बॉस' और 'जय हो' से अपनी पहचान बनाने वाली सना खान (Sana Khan) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कपड़े धोते-धोते इतनी परेशान हो गईं कि वह रोने लग गईं. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसने देखते ही देखते धमाल मचाकर रख दिया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि गो कोरोना गो. बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं. लेकिन घर में रहते भी एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं.  

सना खान (Sana Khan) अपने वीडियो में पैर से कपड़े धोते दिखाई दे रही हैं. लेकिन वह कपड़े थोते हुए इतनी परेशान हो जाती हैं कि वहीं रोने लगती हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होने लिखा, "गो कोरोना गो, सारा गुस्सा यहां. इस श्लोगन के साथ मैंने शीट से सारी गंदगी निकाल दी. बता दूं कि मेरे पास दो वॉशिंग मशीन हैं और आप सभी जानते हो कि कैसे." उनके इस वीडियो को देख टेलीविजन एक्ट्रेस आशका गोराडिया अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और उन्होंने इमोजी के जरिए सना खान के वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया.

बता दें कि सना खान (Sana Khan) हाल ही में वेबसीरीज 'स्पेशल ऑप्स (Special Ops)' में नजर आई थीं. उन्होंने 'बिग बॉस 6' (Bigg Boss 6) से खूब लोकप्रियता हासिल की. बिग बॉस 6 के बाद सना खान सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'जय हो' में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वह 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. बिग बॉस में आने से पहले सना खान ने कई कमर्शियल विज्ञापन भी किये हैं. काम से इतर सना खान हाल ही में अपने ब्रेकअप को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com