विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

51 साल पुरानी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की 'आनंद' का बनेगा रीमेक, हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में हैं शामिल

हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्म आनंद के रीमेक की घोषणा की गई है. यह बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक हैं. फिल्म आनंद साल 1971 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म आनंद का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया है.

51 साल पुरानी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की 'आनंद' का बनेगा रीमेक, हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में हैं शामिल
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्म आनंद के रीमेक की घोषणा की गई है. यह बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक हैं. फिल्म आनंद साल 1971 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म आनंद का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया है. इस फिल्म में सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे. फिल्म आनंद अमिताभ बच्चन के शुरुआती करियर की हिट फिल्मों में से एक थी. जिसमें उनकी एक्टिंग काफी सराहा गया था. 

अब आनंद फिल्म का रीमेक बनाने का फैसला एनसी सिप्पी के पोते समीर राज सिप्पी ने विक्रम खाखर के साथ मिलकर किया है. साल 1971 में एनसी सिप्पी ने आनंद फिल्म के प्रोड्यूसर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म आनंद के रीमेक स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है. इसके अलावा स्टारकास्ट को लेकर भी अभी कोई खास खुलासा नहीं किया है. बात करें फिल्म आनंद की तो इसकी कहानी दो दोस्तों की हैं. 

फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन काफी अच्छे दोस्त होते हैं. लेकिन राजेश खन्ना कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त होते हैं. हालांकि वह अपनी इस बीमारी को जिंदगी पर कभी हावी नहीं होने देते हैं. और हर वक्त मुश्किलों से लड़ते हुए लोगों की जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करते हैं.  वहीं दूसरी ओर फिल्म आनंद में अमिताभ बच्चन ने एक डॉक्टर की भूमिका अदा की थी. 

इस फिल्म राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेत्री शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म आनंद कहानी ही नहीं बल्कि गाने और डायलॉग्स भी काफी हिट साबित हुए थे. इस फिल्म का डायलॉग 'बाबूमोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं.' आज भी काफी हिंदी सिनेमा के दर्शकों को खूब पसंद हैं. आनंद फिल्म के गानों की गिनती हिंदी के सदाबहार गानों में होती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anand, Movie Anand, Anand Remake, Anand Remake Name, Rajesh Khanna, Amitabh Bachchan, Rajesh Khanna Anand, Actor Rajesh Khanna, Actor Amitabh Bachchan, Sameer Raj Sippy, Vikram Khakhar, आनंद, फिल्म आनंद, आनंद रीमेक, आनंद रीमेक नेम, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना आनंद, अभिनेता राजेश खन्ना, अभिनेता अमिताभ बच्चन, समीर राज सिप्पी, विक्रम खाखर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com