Radhe Your Most Wanted Bhai: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe Your Most Wanted Bhai) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब वे सोशल मीडिया पर नए-नए गानों से धमाल मचा रहे हैं. इस फिल्म का पहला गाना 'सीटी मार' (Seeti Maar) लोगों को काफी पसंद आया था. जिसके बाद जैकलीन फर्नांडिस का 'दिल दे दिया' (Dil De Dia) गाना सोशल मीडिया पर छा गया.वहीं अब 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe Your Most Wanted Bhai) का एक और नया गाना रिलीज होने जा रहा है.फन, ग्रूवी और एडिक्टिव ट्रैक 'झूम झूम' (Zoom Zoom) कल रिलीज किया जाएगा. निर्माताओं ने हाल ही में हाई-ऑक्टेन टीजर जारी किया है, जिसमें दर्शकों को गाने की एक झलक देखने को मिल रही है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान (Salman Khan) अपनी को-स्टार दिशा पटानी के साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने को सीजर गोंसाल्वस (Caesar Gonsalves) द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. इस गाने को ऐश किंग (Ash King) और यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने अपनी आवाज दी है. झूम झूम गाने को कुणाल वर्मा ने लिखा है वहीं इस गाने को साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है. जिसमें एक चार्टबस्टर के सभी गुण हैं.
इस फिल्म में सलमान खान के साथ, फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. फिल्मों को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं