विज्ञापन

स्टेज पर डांस कर रहे थे सलमान खान, तभी सरेआम हुआ कुछ ऐसा मंच छोड़कर दौड़ गए भाईजान

सलमान खान और सुनील ग्रोवर की जोड़ी बहुत शानदार है. जब भी सुनील गुत्थी बनकर सलमान के साथ सामने आते हैं तो उनकी हंसी छूट जाती है.

स्टेज पर डांस कर रहे थे सलमान खान, तभी सरेआम हुआ कुछ ऐसा मंच छोड़कर दौड़ गए भाईजान
जब स्टेज पर सलमान खान के साथ गुत्थी ने किया था मुन्नी बदनाम हुई पर डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी शानदार एक्टिंग के साथ डांस के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान के डांस स्टेप हमेशा कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग उन्हें ट्राई करने की कोशिश करते हैं. सलमान खान की हर फिल्म में एक ऐसा गाना होता है जो वायरल हो जाता है. सलमान खान का गाना मुन्नी बदनाम खूब वायरल हुआ था. वो कई बार स्टेज शोज में भी अपने इस गाने पर डांस भी कर चुके हैं. एक बार उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ इस गाने पर डांस किया था जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

गुत्थी संग सलमान ने किया डांस

ये डांस वीडियो किसी स्टेज शो का है जिसमें तमन्ना भाटिया और मनीष पॉल भी मुन्नी बदनाम पर डांस कर रहे हैं. सलमान भी गाने का हुक स्टेप करते हैं. उसके बाद सुनील ग्रोवर गुत्थी बनकर वहां आ जाते हैं. जिन्हें देखकर सलमान की हंसी छूट जाती है. वो स्टेप करते हुए हंसने लगते हैं. सलमान और सुनील का ये वीडियो देखने में बहुत मजेदार है. इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

फैंस को वीडियो देखकर आया मजा

 सलमान के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्यूट मुन्नी सलमान खान. वहीं दूसरे ने लिखा- तमन्ना पूरे होश में डांस कर रही है. एक ने लिखा- सलमान सोच रहे हैं क्या करूं मैं इसका. मार भी नहीं सकता प्यार जो करता हूं. कुछ लोग वीडियो पर हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

बता दें ये सलमान खान की फिल्म दबंग का गाना है. जिसमें मलाइका अरोड़ा के साथ सलमान ठुमके लगाते हुए नजर आए थे. वो चुलबुल पांडे के अंदाज में डांस करते नजर आए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की सिकंदर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: