विज्ञापन

काश, मैंने यह पहले भी सुना होता... सलमान खान ने देर रात शेयर किया पोस्ट, जिंदगी के सबक पर लिखी ये बात

सलमान खान ने पिता सलीम खान द्वारा मिले जिंदगी के सबक को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो रहा है.  

काश, मैंने यह पहले भी सुना होता... सलमान खान ने देर रात शेयर किया पोस्ट, जिंदगी के सबक पर लिखी ये बात
Salman Khan shares cryptic post: सलमान खान ने एक्स पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी जिंदगी के कुछ पछतावों पर विचार करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में स्वीकार किया है कि उन्होंने जीवन में उन चीज़ों के लिए हां कहा है जो वह नहीं करना चाहते थे, और इसका उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ. सुपरस्टार ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा और जिंदगी में मिले एक सबक के बारे में बताया, जो उनके पिता, महान पटकथा लेखक सलीम खान ने हाल ही में उन्हें दिया था.

उन्होंने लिखा, "वर्तमान आपका अतीत बन जाता है, अतीत आपके भविष्य को पकड़ लेता है, वर्तमान एक उपहार है, इसके साथ सही व्यवहार करें, बार-बार की गई गलतियां आदत बन जाती हैं और फिर आपका चरित्र, किसी को दोष न दें, कोई भी आपको ऐसा कुछ नहीं करने पर मजबूर कर सकता जो आप नहीं करना चाहते. मेरे पिताजी ने अभी-अभी मुझसे यह कहा, यह बिल्कुल सच है. काश, मैंने यह पहले भी सुना होता, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है." 

सलमान खान के इस पोस्ट पर फैंस का खूब रिएक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं फैंस उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले, सलमान ने सोशल मीडिया पर नए एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा को फिल्म इंडस्ट्री से मिल रहे प्यार पर अपनी खुशी व्यक्त की थी,  

बता दें कि अनीत स्ट्रीमिंग सीरीज़ 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में अपने एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. जबकि अहान, चिक्की पांडे और डीन पांडे के बेटे हैं. चिक्की पांडे एक्टर चंकी पांडे के भाई हैं. वहीं दोनों की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com