साल 2024 सलमान खान के लिए बहुत मुश्किल भरा रहा है. एक्टर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं खास तौर पर बिश्नोई गैंग की तरफ से. एक्टर और उनके घर/परिवार को कई बार कड़ी सुरक्षा दी गई है. अब जैसे ही नए साल की शुरुआत हुई सलमान खान का परिवार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क हो गया है. क्योंकि मुंबई में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा फिर से बढ़ा दी गई है. इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुंबई में सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई
वीडियो में हम सलमान खान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा देख सकते हैं. कुछ कर्मचारी उनके घर के बाहर कुछ गैजेट लगा रहे थे. ये सीसीटीवी कैमरे हैं या कुछ और इसके बारे में कोई डिटेल नहीं है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि अधिकारी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और सुपरस्टार को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा देना चाहते हैं. पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है.
विरल ने कैप्शन में लिखा, "गैलेक्सी अपार्टमेंट (सलमान खान का घर) में सिक्योरिटी सिस्टम में सुधार. हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं और खतरों के बीच सलमान खान ने अपने घर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं ताकि उनके घर और उसके आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके."
इस बीच पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर सुबह-सुबह बाइक सवार दो लोगों ने कुछ गोलियां चलाईं. बिश्नोई गिरोह ने इसकी जिम्मेदारी ली. बाद में अक्टूबर में एक्टर के बहुत अच्छे दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक बार फिर बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली और सुपरस्टार की मदद करने वालों को चेतावनी दी.
काम के मोर्चे पर सलमान अब सिकंदर में नजर आएंगे. एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर में रश्मिका मंदाना भी हैं और यह ईद 2025 पर सिनेमाघरों में आएगी. इसका टीजर दिसंबर 2024 में उनके 59वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं