विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2019

Bharat Teaser: सलमान खान ने धांसू डायलॉग से मारी एंट्री, 'भारत' में दिखा देशभक्ति का रंग

Bharat: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) का टीजर रिलीज हो चुका है. 1 मिनट 26 सेकेंड के टीजर में सलमान खान ने एक डायलॉग से खुद को इंट्रेड्यूस किया है.

Bharat Teaser: सलमान खान ने धांसू डायलॉग से मारी एंट्री, 'भारत' में दिखा देशभक्ति का रंग
Bharat Teaser: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) का टीजर रिलीज हो चुका है. 1 मिनट 26 सेकेंड के टीजर में सलमान खान ने एक डायलॉग से खुद को इंट्रेड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम भारत (Bharat) होगा और इसके बाद सरनेम किस वजह से नहीं लगाया, इस बारे में उन्होंने पूरी तरह से डिस्क्राइब किया. सलमान खान (Salman Khan) किसी सर्कस में बाइक लेकर एंट्री मारते हैं. इसी दौरान वह डायलॉग कहते हैं. इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में लाखों बार देख लिया गया है. सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) के टीजर रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दी. उन्होंने लिखा, 'एक व्यक्ति और राष्ट्र की यात्रा एक साथ, यहां है 'भारत' ''. सलमान खान (Salman Khan) द्वारा जारी किए गए पोस्टर में वह बेहद ही यंग दिखाई दे रहे हैं.

Bharat Teaser Review: एक सलमान खान के कई अंदाज, 'भारत' का जाति-धर्म पर जोरदार प्रहार

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 

प्रियंका चोपड़ा के 'डायना' को मिला नया घर, बार-बार बुलाने पर नहीं चाहती निकलना- देखें Pics

टीजर में सलमान खान (Salman Khan) सिंगल लाइनर डायलॉग में कहते हैं, ''अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है... और मैं उनसे मुस्कुरा कर कहता हूं कि इस देश के नाम पर मेरे बाबूजी ने मेरा नाम भारत रखा. अब इतने बड़े नाम के आगे जाति, धर्म, सरनेम लगाकर न तो अपना न ही, इस देश का मान कम कर सकता हूं.'' इस डायलॉग के बाद सलमान खान (Salman Khan) बाइक लेकर स्टंट करते हुए आग के घेरे में से बाहर निकलते हैं और 3-4 सेकेंड में उनके अलग-अलग लुक को दिखला देते हैं. यानी फिल्म में सलमान खान के कई रंग देखने को मिलेंगे.

देखें टीजर-

रणवीर सिंह फिर अजीबोगरीब ड्रेस में दिखे, स्टेज पर आलिया संग कुछ यूं मचाया धमाल- देखें Video

सलमान खान की फिल्म 'भारत' को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. 'भारत' में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे. 'भारत' 2019 की ईद पर रिलीज होगी और इसमें सलमान खान बहुत ही अनोखे अवतार में नजर आए. फिल्म का प्रोमो भी रिलीज हो गया है, और इसे काफी पसंद भी किया गया है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com