सलमान खान, अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:
सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ पर इन दिनों तेज रफ्तार के साथ काम चल रहा है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने जितनी तेजी के साथ फिल्म की शूटिंग निबटाई है, उतनी ही तेजी के साथ वे अपने ट्विटर एकाउंट पर ‘टाइगर जिंदा है’ से जुड़े अपडेट भी देते रहते हैं. उन्होंने टाइगर सलमान खान और जोया कैटरीना कैफ की एक तस्वीर पोस्ट की है. दोनों एक दूसरे को बड़े ही प्यार से देख रहे हैं, और मुस्करा रहे हैं. लेकिन डायरेक्टर अली अब्बास जफर उन्हें कुछ बता रहे हैं, लेकिन तस्वीर देखकर लग जाता है कि जोया और टाइगर अपनी ही दुनिया में डूबे हुए हैं. वे अली अब्बास से पूरी तरह बेखबर हैं. यह ऑस्ट्रिया की तस्वीर है. पांच साल बाद ‘एक था टाइगर’ के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वापसी कर रही है.
सलमान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग पांच देशों में की गई हैः ऑस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को, अबु धाबी और भारत. फिल्म कबीर खान की 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. इस बार इंटेलीजेंस एजेंट टाइगर और जोया पांच देशों के खतरनाक मिशन पर जाएंगे. मजेदार यह कि लोकेशंस का इस्तेमाल कहानी के मुताबिक किया गया है. रोमांटिक गाना ग्रीस में शूट हुआ है तो जबरदस्त एक्शन को अबू धाबी में फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ें : Tiger Zinda Hai: 5 साल बाद सलमान-कैटरीना का जादू क्योंकि Tiger is Back
वैसे भी सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी का पांच साल बाद लौटना अपने आप में ही उनके फैन्स के लिए बड़ी बात है. यशराज फिल्म्स की 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें : सलमान खान और कैटरीना कैफ की फोटो Viral, फैन्स बोले- साथ जच रहे भैया-भाभीBehind the scenes @TigerZindaHai , some candid smiles #Austria pic.twitter.com/jiKcS69Ixn
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) October 31, 2017
सलमान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग पांच देशों में की गई हैः ऑस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को, अबु धाबी और भारत. फिल्म कबीर खान की 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. इस बार इंटेलीजेंस एजेंट टाइगर और जोया पांच देशों के खतरनाक मिशन पर जाएंगे. मजेदार यह कि लोकेशंस का इस्तेमाल कहानी के मुताबिक किया गया है. रोमांटिक गाना ग्रीस में शूट हुआ है तो जबरदस्त एक्शन को अबू धाबी में फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ें : Tiger Zinda Hai: 5 साल बाद सलमान-कैटरीना का जादू क्योंकि Tiger is Back
वैसे भी सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी का पांच साल बाद लौटना अपने आप में ही उनके फैन्स के लिए बड़ी बात है. यशराज फिल्म्स की 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं