विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

सलमान खान को फूटी आंख नहीं सुहाते ये बॉलीवुड सितारे, एक ने तो भरे इवेंट में भाईजान का बनाया था मजाक

सलमान खान जितने लोकप्रिय अपनी दोस्तियों की वजह से हैं, वह उतने ही पॉपुलर अपनी दुश्मनियों की वजह से भी रहते हैं. कुछ ऐसे सितारे जिन्होंने लिया सलमान खान से पंगा.

सलमान खान को फूटी आंख नहीं सुहाते ये बॉलीवुड सितारे, एक ने तो भरे इवेंट में भाईजान का बनाया था मजाक
सलमान खान से इन बॉलीवुड सितारों ने लिया पंगा
नई दिल्ली:

Salman Khan Biggest Enemies In Bollywood: सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्हें भाईजान भी कहा जाता है. वह हर मुसीबत में अपने दोस्तों के काम आते हैं और फैन्स उन पर जमकर प्यार बरसाते हैं. लेकिन कई ऐसे मौके भी आए हैं जब सलमान खान किन्हीं गलत वजह से सुर्खियों में आए हैं. कई ऐसे भी मौके आए हैं, जहां उन्होंने खुद से पंगा लेने वालों की तरफ से मुंह मोड़ लिया और दूरी बना ली. हम यहां बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे सलमान खान का पंगा हो चुका है. ये ऐसे सितारे हैं जो बॉलीवुड में तो सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन भाईजान उन्हें तवज्जो देना भी पसंद नहीं करते हैं. 

1. विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi): ऐश्वर्या राय की वजह से सलमान खान और विवेक ओबेरॉय आमने-सामने आ गए थे. विवेक और सलमान की यह दुश्मनी खूब सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थी.

2. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra): पहले सलमान खान के साथ 'भारत' फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को नजर आना था. लेकिन प्रियंका ने फिल्म छोड़ी तो दोस्ती टूट गई और देसी गर्ल भाईजान की गुड लिस्ट से बाहर हो गईं.

3. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor): कथित तौर पर कैटरीना कैफ को सलमान खान गर्लफ्रेंड बताया जाता था. लेकिन जब रणबीर और कैटरीना कैफ की दोस्ती हुई तो उसके बाद सलमान खान ने उनसे दूरी बना ली. 

4. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor): बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने सलमान खान का एक इवेंट में मजाक बनाया था. जिसके बाद भाईजान एक्टर से नाराज हो गए.

5. अरिजीत सिंह (Arijit Singh): सिगंर अरिजीत ने एक इवेंट में सलमान खान की होस्टिंग का मजाक बनाया था, जिसके बाद वे एक्टर के निशाने पर आ गए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com